Uttar Pradesh

Lucknow News: धीरे-धीरे प्यार तो बढ़ाएं पर इस तरह हद से न गुजर जाएं, होगी गिरफ्तारी



लखनऊ. लखनऊ की सड़कों पर एक लड़के और लड़की के खुल्लम-खुल्ला प्यार करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूटी चलाते हुए लड़के की गोद में एक लड़की बैठी हुई नजर आ रही है. यह लड़की अपने इस फ्रेंड को गले लगाकर किस कर रही है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की नाबालिग बताई जा रही है. इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद मांग की जा रही है कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. ऐसे में न्यूज18 लोकल की टीम ने इस पूरे मामले की पड़ताल की और जानकारों से पूछा कि सड़कों पर “खुल्लम खुल्ला प्यार” का इस तरह इजहार करने पर किस तरह की कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है.
पुलिस आयुक्त यातायात रईस अख्तर ने बताया कि वायरल वीडियो में लड़के ने हेलमेट नहीं लगाया है, जिसके तहत उसके ऊपर एमवी एक्ट के तहत धारा 129/177 के तहत 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने या खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर भी चालान किया गया है जो कि एमवी एक्ट की धारा 122 और 126/ 177 के तहत 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह से गाड़ी चलाना न सिर्फ उन दोनों के लिए खतरनाक था, बल्कि दूसरों के लिए भी यह घातक बन सकता था. इसलिए यातायात पुलिस की ओर से सभी जरूरी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि कोई भी इस तरह की हरकत करेगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी. ऐसी हरकत करने का प्रयास बिल्कुल भी न करें.
इस मामले में युवक की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है. युवक का नाम विक्की है. वह चिनहट का रहने वाला है. गाड़ी इसी के नाम पर है. गाड़ी का नंबर है यूपी 32एमटी 1683. यह गाड़ी विक्की के ही नाम पर है और पुलिस की ओर से उसे गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त कर ली गई है और आईपीसी की धारा 294 और 279 के तहत कार्रवाई की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 22:28 IST



Source link

You Missed

Jaish-e-Mohammed starts online course for female terrorist recruitment
Top StoriesOct 22, 2025

जैश-ए-मोहम्मद ने महिला आतंकवादी भर्ती के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है

जैश-ए-मोहम्मद की महिला ब्रिगेड का शुभारंभ, मसूद अजहर की बहनें करेंगी प्रशिक्षण जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने…

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

मुंबई वालों से भी तगड़ी पावभाजी बनाते हैं रजत, फर्रुखाबाद में इनकी दुकान, खुलते ही लगता है ग्राहकों का जमघट।

फर्रुखाबाद की पावभाजी का स्वाद दीवाना बनाने वाला है, यहां के लोगों की भीड़ लगने लगती है फर्रुखाबाद.…

Scroll to Top