Last Updated:January 14, 2026, 10:51 ISTLucknow News: राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार डॉ रमीज मलिक के मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं. डॉ रमीज मलिक के मोबाइल कई लड़कियों ने नंबर , अश्लील चैट, वीडियो और धर्मांतरण की तक़रीर वाले वीडियो मिले हैं. जिसके बाद जांच एजेंसियों को लगता है कि डॉ रमीज धर्मंतरण के एक बड़े रैकेट से जुड़ा था. अब उसके मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. ख़बरें फटाफटLucknow News: केजीएमयू लव जिहाद मामले में डॉ रमीज के मोबाइल से मिले अहम सुराग लखनऊ. राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के मामले में दिन प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में गिरफ्तार केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक का लिंक न सिर्फ दिल्ली ब्लास्ट की मुख्य साजिशकर्ता डॉ शाहीन सईद से निकलकर सामने आ रहा है, बल्कि बताया जा रहा है कि यह सिर्फ एक महिला से जुड़ा नहीं था. आरोपी डॉक्टर केजीएमयू में धर्मांतरण की नर्सरी चला रहा था. सूत्रों के मुताबिक उसके मोबाइल से कई लड़कियों के नंबर मिले हैं, जिनमे अश्लील चैट, वीडियो और धर्मांतरण से जुडी तकरीरें शामिल हैं. अब डॉ रमीज के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
सूत्रो के मुताबिक आरोपी डॉक्टर के मोबाइल से कई लड़कियों के नंबर मिले है. इनमें अश्लील चैट और वीडियो बरामद हुए है. इसके अलावा कई मौलानाओ का वीडियो भी मिला है. इन वीडियो में मौलाना तक़रीर कर रहे हैं कि कैसे धर्मांतरण कराया जाए और उसके फायदे क्या है? बता दें कि अब इस मामले की जांच STF को सौंप दी गई है. इतना ही नहीं पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इस पूरे षड्यंत्र में कई अन्य लोग भी शामली रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है.
गौरतलब है कि इस मामले में केजीएमयू की कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर विशाखा कमेटी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में डॉ रमीज को दुष्कर्म, गर्भपात और धर्मांतरण समेत कई मामलों का दोषी पाया गया है. इतना ही नहीं केजीएमयू की तरफ से पूरे मामले की जांच STF को सौंपने की मांग की गई थी. जिसके बाद मामला STF को ट्रांसफर कर दिया गया है.
शाहीन के कहने पर चल रहा था रैकेट
सूत्रों के मुताबिक डॉ रमीज आगरा में एमबीबीएस करने के दौरान दिल्ली ब्लास्ट की आरोपी डॉ शाहीन के भाई सर परवेज के संपर्क में आया था. उस वक्त डॉ परवेज आगरा मेडिकल कॉलेज से एमडी का कोर्स कर रहा था. कहा जा रहा है कि इसी के बाद से वह धर्मांतरण के रैकेट से जुड़ा। केजीएमयू की जांच में यह भी पता चला है कि कैंपस में स्थित जिम को इबादतगाह बनाया गया था जहां PFI के पदाधिकारी और मौलानाओं की तक़रीर भी होती थी. इन तकरीरों में धर्मांतरण कैसे करवाएं इसकी जानकारी दी जाती थी.
पिता का भी है PFI से कनेक्शन
आरोपी डॉ रमीज के पिता सलीमुद्दीन का भी PFI कनेक्शन सामने आया है. गिरफ्तार सलीमुद्दीन को PFI के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. अब STF इस पूरे नेक्सस को उजागर करने में जुटी है.About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2026, 10:51 ISThomeuttar-pradeshअश्लील चैट, धर्मांतरण के वीडियो.. KGMU के डॉ रमीज के मोबाइल में क्या-क्या?

