Uttar Pradesh

Lucknow Name Change: नाम बदल जाने से क्या मिट जाएगी लखनऊ की पहचान? जानें आमजन की राय



लखनऊ का नाम बदलने की मांग और कवायद के बारे में शहरवासी क्या सोचते हैं इस पर उनकी राय जानने के लिए न्यूज़ 18 लोकल की टीम गुरुवार को पुराने लखनऊ पहुंची थी, जो इस शहर की पहचान है. यहां घंटाघर के पास घूम रहे मथुरा से आए अभिषेक से इस पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो मथुरा से लखनऊ आए हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ का नाम, लखनऊ से बेहतर दूसरा कोई नहीं हो सकता



Source link

You Missed

Scroll to Top