Uttar Pradesh

Lucknow Municipal Corporation soon to get e-property app – News18 Hindi



नगर निगम तैयार करवा रहा है ई-प्रॉपर्टी एपनगर निगम ई-प्रॉपर्टी एप तैयार करवा रहा है जिसकी मदद से एक क्लिक पर सारी जानकारी हासिल हो सकेगी.
गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बेडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग करने वाले 35 खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने का कारण गंदा पानी पीना बताया जा रहा है.लखनऊ विकास प्राधिकरण में भूखंडों के फर्जीवाड़े को देखते हुए रजिस्ट्री कार्य से जुड़े बाबुओं को हटाया गया है1. नगर निगम एक ई-प्रॉपर्टी एप तैयार करवा रहा है जिसकी मदद से शहर के लोग जमीन के बारे में हर जानकारी जान सकेंगे. इस एप के बन जाने के बाद कोई भी व्यक्ति एक क्लिक के जरिए सरकारी जमीन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगा.एप पर उन जमीनों का भी ब्यौरा होगा जिन जमीनों पर नगर निगम की बिल्डिंग है ताकि अवैध अतिक्रमण और कब्जे की जानकारी भी नगर निगम की टीम को मिल सके. इससे स्थानीय लोगों को नगर निगम से शिकायत करने से मुक्ति मिल जाएगी, साथ ही एप बन जाने के बाद कर्मचारियों को जमीन के कागज खोजने की परेशानी खत्म हो जाएगी.

2. गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बेडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ियों को उल्टी-दस्त व बुखार आनेे से बीमार है. करीब 35 खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने का कारण गंदा पानी पीना बताया जा रहा है. कुछ खिलाड़ियों की तबीयत ठीक हो गई है पर कई अभी बीमार हैं.पिछले शुक्रवार को खिलाड़ियों के पेट में दर्द शुरू हो गया. शुरुआत में तो खिलाड़ियों को कुछ दवाएं दी गईं पर जब बुखार न उतरा तो उन्हें चिकित्सकों को दिखाया गया.जब खिलाड़ियों के खून की जांच कराई गई. जिसमें पेट का संक्रमण पाया गया चिकित्सकों के अनुसार पेट में संक्रमण गंदा पानी पिने के कारण हुआ है.

3. लखनऊ विकास प्राधिकरण में 13 भूखंडों के फर्जीवाड़े को देखते हुए रजिस्ट्री कार्य से जुड़े बाबुओं को हटाया गया. उनकी जगह अन्य कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई.भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री का मामला पकड़ में आने के बाद उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने इस अनुभाग के सभी कार्य रोक दिए थे.उपाध्यक्ष के निर्देश पर रजिस्ट्री कार्य के लिए प्रदीप कुमार केसरवानी, कैलाश सिंह, शिव कुमार दुबे को जिम्मेदारी दी गई है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.lucknow city Lucknow news



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top