Uttar Pradesh

Lucknow: मरीजों के लिए सहूलियत, अब खून से जुड़ी सभी बीमारियों का लोहिया हॉस्पिटल में होगा इलाज



रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूतलखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब खून से जुड़ी हुई सभी तरह की बीमारियों का इलाज होगा. शासन की ओर से अस्पताल में हेमेटोलॉजी विभाग और हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के संचालन की मंजूरी मिल चुकी है. शासन की ओर से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद दोनों ही विभागों को शुरू करने का काम तेजी से चल रहा है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोहिया हॉस्पिटल की कमान इन दिनों प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद के हाथों में है जिन्होंने लखनऊ पीजीआई में वर्ष 2004 में बोनमैरो यूनिट और हेमेटोलॉजी विभाग का संचालन शुरू किया था और दोनों ही विभाग बेहद सफल हुए थे.डायरेक्टर प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने बताया कि हेमेटोलॉजी विभाग में खून से जुड़ी हुई सभी प्रकार की बीमारियों जैसे खून की कमी, ब्लड कैंसर, जेनेटिक बीमारी थैलेसीमिया और हीमोफीलिया के साथ ही अप्लास्टिक एनीमिया की जांच के साथ ही उनका इलाज भी होगा. इसके साथ ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट भी शुरू किया जाएगा.अभी लोहिया अस्पताल में हफ्ते में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को ही हेमेटोलॉजी विभाग की ओपीडी होती है. इसके अलावा मरीज भी भर्ती किए जा रहे हैं. रोजाना 8 से 10 मरीज आ रहे हैं. अभी लोहिया हॉस्पिटल में दो ओपीडी चल रही हैं. इसका पूरा अलग ही विभाग शुरू हो जाने के बाद मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा.उन्होंने बताया कि वह खुद भी अपने डायरेक्टर कमरे में मरीजों को देखती हैं. साथ ही यह भी बताया कि पीजीआई में उन्होंने लंबा वक्त दिया था तो उनके जो पुराने मरीज हैं उनका विश्वास आज भी उन्हीं पर ही बना हुआ है तो वो भी उन्हीं के पास आते हैं.हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से बेहतर होगा संचालनप्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने बताया कि हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग का सेटअप किया जा रहा है. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन अस्पताल के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यहीं से पूरे अस्पताल की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है. कमी को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण फैसले इस विभाग में लिए जाते हैं. इस विभाग के बन जाने के बाद हॉस्पिटल का संचालन और बेहतर ढंग से हो पाएगा और मरीजों को और बेहतर जांच और इलाज की सुविधाएं कैसे प्रदान की जा सके उसकी भी चर्चा रोजाना इसमें होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 11:52 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top