उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है. दुर्गा पूजा के महाउत्सव के साथ ही वाराणसी, लखनऊ और मेरठ समेत कई शहरों में सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही है. 29 सितंबर को सोना 1335 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ, जबकि चांदी ने 1000 रुपए के उछाल के साथ ही एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है.
राजधानी लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोमवार 29 सितंबर को सोना 1335 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है. वहीं, मेरठ और वाराणसी में भी सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है. वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 920 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,15,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि, 28 सितंबर को इसका भाव 1,14,730 रुपए था. इसके अलावा सोमवार को लखनऊ में सोना 1335 रुपए की तेजी के बाद 1,18,620 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,18,630 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का भाव
सोमवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत में 850 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई और यह 1,06,850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पहले 28 सितंबर को इसकी कीमत 1,06,000 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत में भी 690 रुपए की तेजी देखी गई और इसका भाव 87,450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.
चांदी ने भी लगाया नया रिकॉर्ड
29 सितंबर (सोमवार) को चांदी की कीमत में फिर बड़ी तेजी आई है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 1000 रुपए प्रति किलो बढ़कर 1,50,000 रुपए प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले 27 सितंबर को इसका भाव 1,49,000 रुपए प्रति किलो था.
सोने-चांदी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक रवि सर्राफ ने बताया कि त्योहारी सीजन में लगातार सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है. उम्मीद है कि दीपावली तक सोना 1,25,000 रुपए के जादुई आंकड़े को छू सकता है.

