Uttar Pradesh

Lucknow: इस दशहरा महंगाई डायन खा गई रावण की लंबाई, मांग घटने से कारीगरों में छाई उदासी



अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रावण का पुतला बनाने वाले कारीगरों पर महंगाई की मार पड़ी है. इसको लेकर उनमें उदासी है. कारीगरों का कहना है कि महंगाई के कारण रावण की बिक्री कम हो गई है. पुराने लखनऊ स्थित बांसमंडी बाजार में बीते कई वर्षों से रावण के पुतले बनते आ रहे हैं. हर साल दशहरा से चार महीने पहले यहां रावण बनाने के बड़ी संख्या में ऑर्डर मिलने लग जाते थे. खास बात है कि सभी आर्डर 10 फीट से लंबे रावण का पुतला बनाने के लिए मिलते थे, लेकिन इस वर्ष ऐसे पुतले बनाने के सबसे कम ऑर्डर मिले हैं. इस बार कारीगरों से कम लंबाई के रावण बनाने के लिए कहा गया है.
इस बार सभी कारीगरों को मिलाकर मात्र 20 से 25 रावण बनाने के ऑर्डर मिले हैं, जिससे उनमें मायूसी है. इसके पीछे महंगाई डायन सबसे बड़ी वजह है. वहीं, कुछ कारीगरों का कहना है कि पर्यावरण प्रदूषित होने की वजह बताकर लोग रावण कम जला रहे हैं. और तो और, रामलीला समिति के द्वारा जहां रिकॉर्ड 121 फीट का रावण जलाया जाता था वहां इस बार 60 फीट ऊंचा रावण ही जलाया जाएगा.
बांस मंडी बाजार के कारीगर अतीक का कहना है कि कई वर्षों से वो रावण बना रहे हैं. हर साल 10 फीट से ऊंचा रावण का पुतला बनने का ऑर्डर लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों से मिलते थे. दशहरा के लिए लगभग 25 से ज्यादा रावण वो अकेले बेचते थे. वहीं, आसपास की दुकान वाले भी 15 से ज्यादा रावण बेच लेते थे, लेकिन इस बार मार्केट में सन्नाटा पसरा है. इन कारीगरों को आठ से भी कम ऑर्डर मिले हैं. उनसे आठ से नौ फीट ही लंबाई रखने के लिए कहा गया है. पॉलिटेक्निक चौराहे के कारीगर कमरुद्दीन और सलीम अहमद भी ऐसा ही मानते हैं.
अगले साल बड़े रावण को जलाने की तैयारीश्रीराम लीला समिति ऐशबाग के सचिव आदित्य द्विवेदी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बांस का 121 फीट का रावण जलाया गया था, लेकिन इस बार प्लाईबोर्ड का रावण जलाया जा रहा है. इस वजह से उसकी लंबाई कम रखी गई है. अगले वर्ष फिर से बांस की लकड़ी का भव्य और सबसे बड़ा रावण बना कर उसका दहन किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dussehra Festival, Lucknow news, Ravana Dahan, Ravana effigy, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 15:41 IST



Source link

You Missed

Dark showering helps reduce anxiety and insomnia symptoms, doctor says
HealthNov 10, 2025

अंधकारमयी वर्षा के माध्यम से चिंता और नींद की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है, डॉक्टर कहते हैं।

नई दिल्ली, 9 नवंबर। एक नई वेलनेस ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसे ‘डार्क…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

आज का वृषभ राशिफल : वृषभ राशि सावधान! अचानक आएगी आफत, बाहर निकलते ही आज करें ये काम – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है। यदि आप यात्रा…

Scroll to Top