Last Updated:July 04, 2025, 06:50 ISTLucknow Double Murder: लखनऊ डबल मर्डर मामले में पुलिस की जांच में पता चला कि जगदीप और पूनम की शादी को दो साल हुए थे, लेकिन उनके बीच लगातार विवाद चल रहा था. पूनम अपनी शादी से खुश नहीं थी और कुछ महीनों से अपने मा…और पढ़ेंLucknow Double Murder: लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट हाइलाइट्सलखनऊ डबल मर्डर केस में आरोपी दामाद को भेजा गया जेलआरोपी जगदीप का पत्नी पूनम से चल रहा था विवादपत्नी पूनम ने आरोपी जगदीप की महिला आयोग से की थी शिकायतलखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा में एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. यहां एक दामाद ने अपनी सास और ससुर की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना 2 जुलाई की रात करीब 9 बजे की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अब तक कि जांच में जो बात निकलकर सामने आई है उससे पता चला है कि आरोपी जगदीप की पत्नी प्राथमिक विद्यालय में टीचर है. उसने एक फ्लैट लिया था जिसे वह हड़पना चाहता था.
जानकारी के अनुसार, आरोपी जगदीप सिंह (42 वर्ष) ने अपनी सास आशा देवी (73 वर्ष) और ससुर अनंतराम (75 वर्ष) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. यह घटना तब हुई जब जगदीप अपनी पत्नी पूनम से मिलने उनके मायके गढ़ी कनौरा पहुंचा था. पूनम और जगदीप के बीच पिछले दो वर्षों से वैवाहिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते पूनम अपने मायके में रह रही थी. जगदीप अपनी पत्नी को वापस अपने साथ ले जाने के इरादे से ससुराल पहुंचा था, लेकिन सास-ससुर ने पूनम को उसके साथ भेजने से इनकार कर दिया. इसी बात पर गुस्साए जगदीप ने अपने बैग से चाकू निकाला और अनंतराम पर हमला कर दिया. जब आशा देवी ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो जगदीप ने उन पर भी चाकू से वार किए. पूनम ने भी अपने माता-पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसे भी मामूली चोटें आईं. पूनम की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और जगदीप को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया.
सास-ससुर पर किए ताबड़तोड़ वार
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में के मुताबिक जगदीप ने अपनी सास पर 15 तो ससुर पर 18 वार किए जिससे उनकी मौत हो गई. साले रोहन ने बताया कि तीन साल पहले वह तलवार लेकर उसे भी मारने पहुंचा था. रोहन ने बताया कि जगदीप पड़ोस में आता जाता था, तभी उससे परिवार वालों से मुलाकात हुई थी. पापा-मम्मी उससे काफी प्रभावित थे. फिर बहन पूनम की उससे शादी करवा दी गई. जगदीप कोई काम नहीं करता था. वह अक्सर पूनम से पैसे मांगता था. शादी के बाद से ही वह पूनम से मारपीट करने लगा था. पहले तो पूनम ने बर्दाश्त किया और फिर महिला आयोग में शिकायत कर दी और मायके आकर रहने लगी. बुधवार को ही इस मामले में सुनवाई थी जिसके बाद से ही उसे जेल जाने का डर सताने लगा था.
फ्लैट हड़पना चाहता था जगदीप
साले ने बताया कि मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय में पूनम टीचर है. उसने वृन्दावन योजना में एक फ्लैट लिया है, जिसे वह हड़पना चाहता था. इसे भी लेकर कई बार विवाद हुआ. बुधवार को भी वह पूनम को अपने साथ ले जाने के लिए आया था, ताकि वह सुलह करके जेल जाने से बच जाए. लेकिन पूनम को पापा-मम्मी ने भेजने से मना कर दिया. जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस कार्रवाई
आलमबाग पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और खून से सना चाकू बरामद किया. घायल अनंतराम और आशा देवी को तुरंत लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जगदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. डीसीपी (सेंट्रल) अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है. जगदीप, जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ के निशातगंज में किराए के मकान में रहता है. जगदीप को जेल भेज दिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है.
इलाके में सनसनी
इस दोहरे हत्याकांड ने गढ़ी कनौरा और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह एक शांतिपूर्ण मोहल्ला था और इस तरह की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshपत्नी संग था विवाद, सास-ससुर को काट डाला, जानिए लखनऊ मर्डर की इनसाइड स्टोरी