रिपोर्ट – अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. चिड़ियाघर में नर हिमालयन काले भालू ने पिछले कुछ दिनों से खाना-पीना छोड़ दिया, तो देखरेख करने वालों की चिंता बढ़ गई और अब अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इसी तरह चिड़ियाघर का एक तेंदुआ भी बीमार होने की वजह से अस्पताल में है. भालू की हालत ठीक बताई जा रही है और चिड़ियाघर के प्रमुख का कहना है कि कुछ ही दिनों में पर्यटक फिर उसका दीदार कर सकेंगे. फिलहाल ज़ू में भालुओं के बाड़े में मादा भालू दिखाई दे रही है, लेकिन ज़ू के कीपरों का कहना है कि चाल ढाल व अपने बर्ताव से वह काफी बेचैन दिख रही है.
असल में लखनऊ के प्रसिद्ध प्राणी उद्यान में नागालैंड से 16 मार्च 2022 को हिमालयन काले भालू की एक जोड़ी लाई गई थी. एक नर और एक मादा की इस जोड़ी को यहां आने वाले पर्यटकों का भी काफी ध्यान मिल रहा था. नर काले हिमालयन भालू की उम्र चार साल से ज्यादा बताई जा रही है. पिछले 20 सितंबर की सुबह जब उसे खाना देने के लिए बाड़े में कीपर पहुंचे तो वह बेहद बीमार नज़र आ रहा था. कीपरों ने इसकी जानकारी तत्काल चिड़ियाघर के डाॅक्टरों और निदेशक को दी थी. तब डॉ. उत्कर्ष शुक्ला और डॉ. विजेंद्र बाड़े में पहुंचे और उसकी जांच की.

ज़ू की तरफ से जानकारी दी गई कि 21 सितंबर को भालू ने एकदम खाना छोड़ दिया और अपने बाड़े से बाहर नहीं आया. तब डाॅक्टरों ने उसे चिड़ियाघर के अंदर ही बने अस्पताल में भर्ती कर लिया. यहां दो दिन से उसका इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत काबू में बताई गई है. चिड़ियाघर के निदेशक वीके मिश्र ने कहा कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाएगा. ‘चिड़ियाघर में अक्सर ऐसा होता है कि जानवर बीमार होते हैं, तो उनका इलाज कर दिया जाता है. यह सामान्य बात है. जैसे इंसान बीमार होने पर खाना पीना छोड़ते हैं, वैसे ही कुछ जानवरों में भी ऐसे लक्षण दिखते हैं.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, WildlifeFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 16:29 IST



Source link