Lucknow Airport: आया फ्लाइट ऑपरेशन का नया शेड्यूल, कल से 6 घंटे के लिए रनवे रहेगा बंद, जानें क्‍या है पूरा प्‍लान

admin

Lucknow Airport: आया फ्लाइट ऑपरेशन का नया शेड्यूल, कल से 6 घंटे के लिए रनवे रहेगा बंद, जानें क्‍या है पूरा प्‍लान

Last Updated:March 20, 2025, 22:38 ISTLucknow Airport News: रनवे की रीकार्पेटिंग और एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग के काम के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे को छह घंटों के लिए बंद रखा जाएगा. कल से शुरू होने वाला यह सिलसिला 15 अगस्‍त तक जारी रहेगा. जानिए रनवे …और पढ़ेंहाइलाइट्सकल से लखनऊ में शुरू होगा रनवे रिपेयर का काम.15 जुलाई तक छह घंटे के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट.फिर 15 अगस्‍त तक चार घंटे के लिए बंद होगा एयरपोर्ट.Lucknow Airport News: गर्मियों के दौरान पैसेंजर ट्रैफिक में होने वाली बढ़ोत्‍तरी को ध्‍यान में रखते हुए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने फ्लाइट ऑपरेशन में व्‍यापक स्‍तर पर बदलाव किए हैं. अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा संचालित इस एयरपोर्ट पर 21 मार्च से 15 जुलाई 2025 के बीच रनवे 09/27 की रीकार्पेटिंग और एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (एजीएल) का अपग्रेडेशन का काम किया जाना है. इस प्रोजेक्‍ट का मकसद एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे और यात्री अनुभव को बेहतर बनाते हुए ऑपरेशन एफिशिएंसी को बेहतर करना है.

इस अपग्रेडेशन वर्क की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन के समय में भी बदलाव किया गया है. 21 मार्च से 15 जुलाई के बीच रनवे पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक काम किया जाएगा. इस अवधि में फ्लाइट्स केवल सुबह 11 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद ऑपरेट की जा सकेंगी. 15 जुलाई के बाद अपग्रेडेशन वर्क की अवधि में कटौती की गई है. 16 जुलाई से 15 अगस्त तक रनवे के सेंटर लाइन से 105 मीटर के भीतर यह कार्य जारी रहेगा, लेकिन इस दौरान रनवे बंद होने का समय सुबह 1100 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. इस समयावधि में भी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें सुबह 11 बजे से पहले और दोपहर 3 बजे के बाद ऑपरेट की जाएंगी.

नया शेड्यूल कब से लागू होगा?रनवे का नया शेड्यूल 21 मार्च 2025 से लागू किया जाएगा. इस दौरान छह घंटे के लिए रनवे बंद रहेगा, जिसके चलते फ्लाइट ऑपरेशन की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

21 मार्च से 15 जुलाई 2025रनवे बंद रहेगा: प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तकफ्लाइट ऑपरेशन: सुबह 11 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद

16 जुलाई से 15 अगस्त 2025रनवे बंद रहेगा: प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तकफ्लाइट ऑपरेशन: सुबह 11 बजे से पहले और दोपहर 3 बजे के बाद

उड़ानों की व्यवस्था:– डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स सुबह 11 बजे से पहले और शाम 3 बजे के बाद ऑपरेट होंगी.– एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले पैसेंजर्स को अपनी एयरलाइन से फ्लाइट के समय की जानकारी ले लें.

यात्रियों के लिए सुझाव:– यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन से उड़ान शेड्यूल की जानकारी जरूर ले लें.– एयरपोर्ट आने-जाने में समय प्रबंधन का ध्यान रखें.– किसी भी असुविधा से बचने के लिए एयरपोर्ट की वेबसाइट और एयरलाइन के मैसेज पर नजर बनाए रखें.

Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 20, 2025, 22:38 ISThomeuttar-pradeshआया लखनऊ एयरपोर्ट का नया फ्लाइट शेड्यूल, अब कल से 6 घंटे के लिए बंद रहेगा रनवे

Source link