Uttar Pradesh

Lucknow: अब माफिया मुख़्तार अंसारी की जब्त कोठी पर बनेगा गरीबों के लिए आशियाना, CM योगी ने दी मंजूरी



हाइलाइट्सलखनऊ में मुख़्तार अंसारी की जब्त कोठी पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आशियाना बनेगाशासन की तरफ से जब्त कोठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया गया हैरिपोर्ट: अमित सिंह

लखनऊ. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने गरीबों के लिए घरों के बाद अब राजधानी लखनऊ में मुख़्तार अंसारी की जब्त कोठी पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आशियाना बनेगा. योगी सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है और निर्माण की मंजूरी भी मिल गई है. शासन की तरफ से जब्त कोठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया गया है. अब एलडीए इस जमीन पर 72 ईडब्लूएस मकानों का निर्माण करेगी.

गौरतलब है कि मुख़्तार अंसारी ने शत्रु संपत्ति को अपने परिवार के नाम पर करवाकर इस पर एक आलीशान कोठी का निर्माण करवाया था. 2020 में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया था और जमीन वापस सरकार के पास चली गई थी. अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने 5 अक्टूबर को इस जमीन को एलडीए को देने का आदेश जारी कर दिया. अब इस जमीन पर 72 ईडब्लूएस मकानों का निर्माण किया जाएगा.


बता दें 2321 वर्ग मीटर जमीन मुख़्तार के कब्जे से मुक्त करवाई गई थी. अब यहां पर ग्राउंड फ्लोर सहित तीन मंजिला मकान बनेगा. कुल 72 फ्लैट्स का निर्माण होगा, जिसे गरीबों को लाटरी सिस्टम के साथ आवंटित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस जमीन पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.
.Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 10:41 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 8, 2025

खांसी, पेट दर्द या ब्लड शुगर…काली हल्दी हर समस्या में क्यों फायदेमंद है? जानें अद्भुत औषधीय फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

आज भी हमारे देश के लोग आयुर्वेदिक औषधियों पर भरोसा करते हैं, क्योंकि आयुर्वेद में हर मर्ज का…

Scroll to Top