लतीफ व सईम सोचते थे कि कोई ना पकड़ पाएगा.. RPF ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला… हावड़ा राजधानी के 3 कोचों में ऐसा क्‍या कर डाला

admin

authorimg

Last Updated:July 10, 2025, 10:39 ISTUP News: हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर चंदारी रेलवे स्टेशन के पास नशे में धुत होकर लतीफ और सईम ने पथराव किया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में ट्रेन के तीन एसी कोच  B-2, B-5 और B-6 के शीशे क्षति…और पढ़ेंलतीफ और सईम को RPF ने पकड़ाहाइलाइट्सचंदारी रेलवे स्टेशन के पास राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया.इस घटना में ट्रेन के तीन एसी कोच B-2, B-5 और B-6 के शीशे टूट गए.RPF ने 6 घंटे में कार्रवाई करते हुए पथराव करने वाले को गिरफ्तार किया.कानपुरः नई दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर लतीफ और सईम ने पथराव किया. उनको लगा कि वे गलत काम करके बच जाएंगे. उनकी की गई हरकत का कोई सबूत नहीं मिलेगा. मगर ऐसा नहीं था, आरपीएफ (RPF) ने 6 घंटे में उनको खोज निकाला. चंदारी रेलवे स्टेशन के पास राजधानी के तीन एसी कोच B-2, B-5 और B-6 के शीशे तोड़ देने वाली इस करतूत ने उन्हें सीधे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर चंदारी रेलवे स्टेशन के पास नशे में धुत होकर लतीफ और सईम ने पथराव किया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में ट्रेन के तीन एसी कोच  B-2, B-5 और B-6 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और क्राइम विंग की चार टीमों ने तत्परता दिखाते हुए 6 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों लतीफ और सईम को गिरफ्तार कर लिया.

लतीफ और सईम शराब के नशे में धुत थेयह घटना नई दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस के चंदारी रेलवे स्टेशन के समीप गुजरते समय घटी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लतीफ और सईम शराब के नशे में धुत थे और उन्होंने ट्रेन पर बेवजह पथराव किया. गनीमत रही कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को किसी प्रकार की शारीरिक चोट नहीं पहुंची, लेकिन कई यात्री इस घटना से बेहद सहमे हुए है.

मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचानसूचना मिलते ही RPF रेलवे इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस हरकत में आई और इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा. पकड़े गए लतीफ और सईम से पूछताछ की जा रही है और उनकी अपराधिक फाइल की जांच शुरू कर दी गई है.

यात्रियों की जान के साथ सीधा खिलवाड़रेलवे प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी है कि ट्रेनों पर पथराव करना न केवल अपराध है, बल्कि यात्रियों की जान के साथ सीधा खिलवाड़ है. RPF के अधिकारी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ेंLocation :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshलतीफ व सईम सोचते थे कि कोई ना पकड़ पाएगा, RPF ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला

Source link