Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हरा दिया. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने तबाही मचा दी. पहले मिचेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ रन बनाए. उनके बाद अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन और कामिंदु मेडिंस ने काउंटर अटैक किया. लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बनाए. जवाब में 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
अभिषेक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सनराइजर्स के लिए ओपनर अभिषेक ने 20 गेंदों में ही 59 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 6 छक्के लगाए. अभिषेक का स्ट्राइक रेट 295 का रहा. अभिषेक ने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में चौथी बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाया है. वह आईपीएल में ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए. उनके अलावा वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन भी 4 बार यह उपलब्धि हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Chances: लखनऊ की हार के बाद कैसा है प्लेऑफ का समीकरण? सनराइजर्स ने पलट दिया गेम, टूटा गोयनका-पंत का सपना
पहली बार हुआ ऐसा
अभिषेक ने चौथी बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाकर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 2024 में तीन बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक बनाया था. अभिषेक पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो अलग-अलग सीजन में कई बार यह उपलब्धि हासिल की है. इस सीजन की शुरुआत में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक लगाया था. इस पारी में अभिषेक 19 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंच गए थे. उन्होंने पिछले सीजन में 16 गेंदों और 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले हैट्रिक और अब महारिकॉर्ड…खतरनाक बॉलर ने रचा इतिहास, मलिंगा को पीछे छोड़ मचा दिया तहलका
अभिषेक के नाम स्पेशल रिकॉर्ड
पूरन ने 2020, 2023, 2024 और 2025 में एक-एक बार यह उपलब्धि हासिल की. फ्रेजर-मैकगर्क ने 2024 में तीनों अर्धशतक बनाए थे. अभिषेक दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही फ्रेंचाइजी के लिए चार बार यह कारनामा किया है. निकोलस पूरन ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के साथ एक बार और लखनऊ के साथ तीन बार ऐसा किया है.