Health

Low sperm count making pregnancy problematic these natural remedies may help in family planning | लो स्पर्म काउंट बढ़ा रहा फैमिली प्लानिंग में दिक्कत, ये नेचुरल उपाय आ सकते हैं काम



पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या कम होना गर्भधारण में दिक्कत पैदा कर सकता है. वैसे तो शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए कोई  इलाज नहीं है, लेकिन कुछ आदतों में बदलाव करके आप निश्चित रूप से इसकी संख्या में सुधार ला सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 आसान उपाय-
इसे भी पढ़ें- सफेद धब्बे से लेकर बार-बार लूज मोशन तक, 20 की उम्र में ऐसी हो सकती है कैंसर की आहट, डॉक्टर ने दी चेतावनी
स्वस्थ खानपान करें
अच्छे पोषण से शुक्राणुओं के उत्पादन में मदद मिलती है. अपनी डाइट में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फल, सब्जियां, साबुत अनाज और स्वस्थ वसा वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करें. इसके साथ ही जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड और शुगर का सेवन कम करें. 
व्यायाम को बनाएं नियम  
नियमित व्यायाम से न सिर्फ वजन कंट्रोल रहता है बल्कि टेस्टोस्टेरोन का स्तर भी बढ़ता है जो शुक्राणु उत्पादन के लिए जरूरी है. हफ्ते में कम से कम 30 मिनट मध्यम या तीव्र व्यायाम करने की कोशिश करें.
तनाव को करें दूर 
तनाव शुक्राणुओं की संख्या और गतिशीलता को कम कर सकता है. इसलिए तनाव कम करने के उपायों जैसे योग, मेडिटेशन या गहरी सांस लेने की एक्सरसाइज को अपनाएं. 
अच्छी नींद लें 
नींद के दौरान शरीर टेस्टोस्टेरोन सहित कई जरूरी हार्मोन का उत्पादन करता है. ऐसे में नींद ना पूरी होने  पर भी स्पर्म पर नकारात्मक रूप से असर करता है. इसलिए रात में 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें. 
गर्म चीजों से दूर रहें 
अंडकोष का तापमान शरीर के बाकी हिस्सों से थोड़ा कम होना चाहिए. टाइट अंडरवियर पहनने से बचें और ज्यादा हॉट बाथ ना लें. साथ ही गोद में लैपटॉप रखकर कभी काम ना करें. 
इसे भी पढे़ं- हनीमून सिस्टाइटिस क्या है? ज्यादातर महिलाओं को नहीं पता, शादी के बाद होना पड़ सकता है शर्मिंदा
Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है और इसे किसी चिकित्सक की सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए. शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें



Source link

You Missed

Governor Shukla questions state’s stance as Himachal faces row over timely panchayat polls
Top StoriesNov 21, 2025

राज्यपाल शुक्ला ने समय पर पंचायत चुनावों को लेकर हिमाचल में उत्पन्न विवाद के बीच राज्य की स्थिति पर सवाल उठाए हैं।

हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों की तिथि पर विवाद जारी है। राज्य चुनाव आयुक्त को एक बंद पत्र…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

बुलंदशहर के कीरतपुर गांव में 20 दिन में 4 मौतें, 100 से ज्यादा बुखार से पीड़ित, 10 गंभीर, आखिर यह क्या हो रहा है?

बुलंदशहर में डेंगू का कहर जारी, चौथी मौत की पुष्टि बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में स्थित थाना छतारी क्षेत्र…

Scroll to Top