Uttar Pradesh

Love with bhabi younger sister wanted to marry girl parents were shot for refusing in mathura



रिपोर्ट- नितिन कुमार, मथुरा

मथुरा: उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी वृंदावन इन दिनों अपराध की नगरी बन गई है. पिछले 5 दिनों में एक के बाद एक तीन जानलेवा हमलों से वृंदावन दहल उठा है. इन तीन घटनाओं में जहां एक युवक और एक वृद्ध की मौत हो चुकी है. वहीं एक अधेड़ दंपति जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. तीसरी घटना गुरुवार रात्रि को परिक्रमा मार्ग स्थित मोहिनी नगर के समीप की है. बताया जा रहा है कि बड़ी बेटी के देवर ने अपने साथ छोटी बेटी का रिश्ता तय न करने पर दम्पत्ति को सरेराह गोली मार सनसनी फैला दी. गोली लगने से गंभीर घायल पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से सागर मध्य प्रदेश तथा फिलहाल में मोहिनी नगर निवासी 56 वर्षीय अमोल सिंह और उनकी पत्नी 45 वर्षीय सविता गुरुवार रात्रि को वात्सल्य ग्राम से काम करके बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घर से कुछ दूर पहले ही दोनों पति-पत्नी को गोली मार दी गई .इस घटना में दोनों घायल हो गए.  गोलियां की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल दंपति को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया . न्यूज 18 से बात करते हुए डॉ. शशि रंजन ने बताया कि गोली लगने के बाद पति-पत्नी दोनों का खून ज्यादा बह गया था  और दोनों की हालत गंभीर हो गई थी. ऐसे में दोनों को एसएन हॉस्पिटल आगरा रेफर कर दिया गया है.

आरोपी फरार ,दामाद के भाई ने दिया था घटना को अंजाम वहीं पूरे मामले को लेकर सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि घायल दंपती के बेटी ने बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी करीब 4 साल पूर्व थाना मांट के गांव खुर्रम निवासी कन्हैया चौधरी से की थी. जिसका छोटा भाई छोटू चौधरी मेरी छोटी बहन से शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन माता-पिता ने छोटी बहन की शादी किसी और से कर दी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी देवर छोटू चौधरी ने माता-पिता को गोली मार दी है. सीओ सदर प्रवीण मलिक का कहना है कि आरोपी की धर पकड़ के लिए टीम की गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी गिरप्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mathura news, Mathura police, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 17:11 IST



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top