बहराइच में लव ट्रायंगल के चलते हत्या का खुलासा, चार आरोपियों को गिरफ्तार
बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की हत्या का रहस्य अब खुल गया है. मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी हैं मृतक शुभम की प्रेमिका मैना, उसका भाई अजय वर्मा, मंगेतर उमेश और एक अन्य साथी.
मामले का खुलासा जब हुआ तो किसी को यकीन ही नहीं हो पाया कि कैसे कोई शख्स इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है. दरअसल, दो दिन पहले बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शुभम सिंह की हत्या से पूरा गांव स्तब्ध था. गांव वाले मृतक के शव को लेकर थाने में प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं, आज गुरुवार को जब पुलिस ने इस मर्डर का खुलासा किया तो मानो हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
प्रेमिका और मंगेतर का खूनी खेल उजागर मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक शुभम का गांव की ही रहने वाली मैना नामक युवती से प्रेम संबंध था. इसी दौरान घरवालों ने मैना (उसकी प्रेमिका) की शादी दूसरे युवक, उमेश वर्मा से तय कर दी. जिसके बाद मैना अपने मंगेतर से बात करने लगी थी, जिसका शुभम विरोध करता था. इसी तनाव और ईर्ष्या ने हत्या की साजिश को जन्म दिया.
जिसके बाद शुभम को रास्ते से हटाने के लिए मैना, उसका भाई अजय वर्मा और मंगेतर उमेश ने मिलकर योजना बनाई. अजय ने शुभम को शराब पीने के बहाने खेत पर बुलाया और फिर शराब पिला कर पत्थर से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
पुलिस ने किया चारों आरोपियों को गिरफ्तार घटाना के दो दिन बाद पुलिस ने सबूतों के आधार पर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. मृतक शुभम की प्रेमिका मैना, उसका भाई अजय वर्मा, मंगेतर उमेश और एक अन्य साथी अब न्यायालय की प्रक्रिया के अधीन हैं।
पुलिस का बयान एसपी सिटी रामा नंद कुशवाहा ने बताया कि सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस इस मामले में पूरी सतर्कता के साथ जांच कर रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी.