Uttar Pradesh

Love jihad horrific incident on valentine day arif trapped the mother of 2 children in Premjal Hindu girlfriend did not read Namaz murder her



हाइलाइट्समहिला के सामने आई तब से वह महिला पर इस्लाम धर्म अपनाने और घर में नमाज पढ़ने का दबाव बना रहा था.सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि मृतका की मां के तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ समुचित धाराओं में केस दर्ज कर ल‍िया हैउत्‍तर प्रदेश के कौशांबी जिले में वैलेंटाइन डे पर लव जिहाद की खौफनाक वारदात सामने आई है. नमाज पढ़ने से मना करने पर मुस्लिम प्रेमी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में मृतका की मां की तहरीर पर समुचित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के मीरदहन का पुरवा गांव की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतका चंदा सिंह बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के चचया गांव के रहने वाले राम सिंगार सिंह की बेटी है, जो कि एक क्षत्रिय परिवार की है.

12 साल पहले मृतका चंदा सिंह की शादी मऊ जिले के हलधर थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव के रहने वाले फौजी दुर्गेश सिंह के साथ हुई थी. पति के मौत के बाद महिला अपने दो बेटियों के साथ घर में रह रही थी. दरअसल आरिफ हुसैन बलिया में रहकर एम्बुलेंस चलाता था. तीन साल पहले उसकी मुलाकात महिला चंदा सिंह से हुई थी. आरिफ हुसैन ने अपना नाम गुड्डू सिंह बताते हुए कहा था कि वह एक क्षत्रिय परिवार से है. फिर उसने हिंदू महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे अपने गांव कौशांबी ले लाया.

आरोप है कि जब से उसकी सच्चाई महिला के सामने आई तब से वह महिला पर इस्लाम धर्म अपनाने और घर में नमाज पढ़ने का दबाव बना रहा था. जब महिला धर्मांतरण करने और नमाज पढ़ने से मना करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. मृतका की बेटी सृष्टि सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को गांव में पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें एक मौलवी ने मेरे मां पर धर्मांतरण का दबाव बनाते हुए इस्लाम धर्म अपनाने की बात कही थी. जब मेरी मां ने इस्लाम धर्म अपनाने से साफ मना कर दिया तो आरिफ ने मेरी मां का गला दबाकर जमकर मारा पीटा. जिसके बाद मेरी मां की हालत बिगड़ गई तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई.

वहीं इस पूरे मामले में सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि मृतका की मां के तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ समुचित धाराओं में केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kaushambi news, Love jihad, UP newsFIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 19:02 IST



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

Scroll to Top