Lords Cricket Ground Lowest and Highest Score: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इंग्लैंड के इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है. यहां खिलाड़ी बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. भारत भी इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगा. लॉर्ड्स में अब तक क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिसने सबको हैरान किया है. इनमें 38 रन पर एक टीम का सिमटना खास है.
लॉर्ड्स में अनोखा रिकॉर्ड
लॉर्ड्स के मैदान पर पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. उसने यहां 729/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी. वहीं, इस मैदान पर पारी में न्यूनतम स्कोर का ‘अनचाहा रिकॉर्ड’ आयरलैंड के नाम दर्ज है. उसकी पूरी टीम मिलकर भी उस मैच में अर्धशतक पूरा नहीं कर सकी थी. टीम 38 रनों पर ही इंग्लैंड के खिलाफ सिमट गई थी.
2019 का गजब मैच
यह मुकाबला साल 2019 में 24-26 जुलाई के बीच खेला गया था. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया. मेजबान टीम 23.4 ओवरों में महज 85 रन पर सिमट गई. टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके. आयरलैंड की ओर से टिम मुर्टाग ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि मार्क अडैर को तीन विकेट हाथ लगे.
ये भी पढ़ें: IPL Ticket Scam: आईपीएल में सामने आया बड़ा ‘स्कैंडल’, सनराइजर्स से जुड़ा है मामला, हैदराबाद क्रिकेट चीफ की गिरफ्तारी
इंग्लैंड ने सुधारी गलती
इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाकर 122 रन की बढ़त हासिल कर ली। टीम के लिए एंड्रयू बालबर्नी ने 69 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की गलतियों से सबक लिया और दूसरी पारी में 303 रन बना दिए. सलामी बल्लेबाज जैक लीच ने इस पारी में 92 रन जड़े, जबकि जेसन रॉय ने 72 रन की पारी खेली. आयरलैंड को जीत के लिए महज 182 रन का टारगेट मिला. फैंस को लगा कि आयरलैंड आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर सकता है, लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी को हल्के में लेना गलत था.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test Weather Pitch Report: क्या लॉर्ड्स टेस्ट में भी बारिश डालेगी खलल? मैच से पहले जान लें मौसम और पिच रिपोर्ट
फिर 38 रन पर सिमट गई टीम
आयरलैंड ने दूसरी पारी में 11 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और 38 रन तक उसकी पूरी टीम ही सिमट गई. यह पारी सिर्फ 15.4 ओवरों तक चली. आयरलैंड के लिए जेम्स मैककॉलम ने सर्वाधिक 11 रन बनाए, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. इंग्लैंड के लिए इस पारी में क्रिस वोक्स ने 7.4 ओवरों में 17 रन देकर छह विकेट झटके, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8 ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए.