Uttar Pradesh

lord ram will play holi with their devotee in ayodhya – News18 हिंदी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: पूरे देश में होली की धूम है रंग-बिरंगे इस पर्व को सनातन धर्म को मानने वाले लोग बड़े धूमधाम के साथ मना रहे हैं, तो वहीं धर्मनगरी अयोध्या में भी होली की शुरुआत रंगभरी एकादशी से ही शुरू हो चुकी है. मठ मंदिरों में भगवान को अबीर और गुलाल अर्पित किया जा रहा है. शाम के समय भगवान को रिझाने के लिए होली के फाग गीत सुनाए जा रहे हैं. जिसमें भक्त के साथ भगवान भी होली खेलते नजर आ रहे हैं. आपके मन में एक सवाल चल रहा होगा कि अयोध्या में इस बार की होली कैसी होगी? प्रभु राम के दरबार में होली पर क्या-क्या होगा, तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि राम मंदिर में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली होली कैसी होगी .

अयोध्या में प्रभु राम अपने महल में अब विराजमान हो चुके हैं. विराजमान होने के बाद यह उनका पहला होली है. इस बार प्रभु अपने महल में अपने भक्तों के साथ होली खेलते नजर आएंगे. इस खास उत्सव के लिए प्रभु के कपड़े भी डिजाइन कर लिए गये हैं. इन दिन प्रभु को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. फूलों से श्रृंगार किया जाएगा भाग के गीत सुनाए जाएंगे. इस बार की होली का सबसे खास बात यह है कि इस होली प्रभु को ठंडाई पिलाया जाएगा. उसके बाद भक्तों को प्रसाद स्वरुप बांटा जाएगा. फिर भक्त एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देंगे. कुलमिलाकर इस बार अयोध्या की होली खास होने वाली है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की मानें, तो इस बार रामभक्तों को रामलला के साथ होली खेलने का मौका मिलेगा.सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा प्रभु राम को फगुआ गीत सुनाए जाएंगे. इस बार की होली अद्भुत और अलौकिक होगी. क्योंकि प्रभु राम 495 साल बाद अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं. विराजमान होने के बाद यह पहला मौका होगा, जिसको ऐतिहासिक बनाया जाएगा .

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि होली का पर्व सदियों से चला रहा है. प्रभु राम जब टेंट में थे तब भी होली का पर्व मनाया जाता था. आज 500 वर्ष बाद भव्य महल में विराजमान हुए हैं. तब भी होली का पर्व मनाया जाएगा. इस बार की होली राम वाली होली होगी विराजमान होने के बाद यह पहली होली होगी, जो अद्भुत होगी ऐतिहासिक होगी विभिन्न व्यंजनों का भोग लगेगा पहली बार बालक राम विराजमान होने के बाद ठंडाई का आनंद लेंगे.
.Tags: Ayodhya News, Local18FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 12:37 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Scroll to Top