Health

loose skin treatment know how to tighten face skin dheeli skin ko tight kaise kare samp | Loose Skin Treatment: भरी जवानी में बूढ़ा बना देगी फेस की लूज स्किन, ऐसे पाएं जल्दी छुटकारा



Loose Skin Problem: आजकल भरी जवानी में इंसान बूढ़ा दिखने लगा है, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह फेस की लूज स्किन होती है. गलत खानपान, एक्सरसाइज की कमी, एल्कोहॉल, मेकअप आदि कारणों से चेहरे की त्वचा ढीली होने लगती है. स्किन टाइट (Skin Tightening Home Remedies) करवाकर जवान दिखने के लिए लोग महंगी दवाएं, ट्रीटमेंट आदि का सहारा लेते हैं, लेकिन पक्का इलाज मिलने का दावा नहीं किया जा सकता. मगर घर पर सिर्फ एक फेस पैक इस्तेमाल करके आप काफी जल्द फेस की लूज स्किन से छुटकारा पा सकते हैं.
आइए जानते हैं कि चेहरे की ढीली त्वचा को टाइट करने के लिए किस फेस पैक (Skin Tightening Pack) का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नहाने के इतनी देर बाद लगाना चाहिए Moisturizer, वरना स्किन नहीं बनेगी सॉफ्ट और ब्यूटीफुल
How to tighten loose skin: चेहरे की ढीली त्वचा टाइट कैसे करें?फेस स्किन को टाइट करने और जवान दिखने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सामग्री
एक बड़ा चम्मच बेसन
एक अंडे का पीला भाग
1 विटामिन ई कैप्सूल
Face Skin Tightening: फेस स्किन टाइट करने के लिए फेस पैकस्किन टाइट करने के लिए सबसे पहले बेसन और अंडे का पीला भाग अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर इसमें विटामिन ई कैप्सूल ऑयल को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. 5 मिनट बाद इस फेस पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 20 मिनट सूखने के बाद इसे ताजे पानी से धो लीजिए.

ये भी पढ़ें: अगर बालों में इस तरह लगाते हैं तेल, तो शुरू हो जाएगा Hair Fall, मिलेगा सिर्फ नुकसान
चेहरे की स्किन कैसे टाइट करता है ये फेस पैकइस फेस पैक में मौजूद बेसन आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल निकालता है. वहीं, विटामिन ई स्किन को जरूरी नमी प्रदान करके मुलायम और हेल्दी बनाता है. इसके साथ, अंडा लूज स्किन को टाइट करने और झुर्रियां दूर करके ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top