कहते हैं उम्र सिर्फ एक नंबर होती है, लेकिन कई बार चेहरे और शरीर पर पड़ने वाले बदलाव इस नंबर को धोखा देने लगते हैं. खासकर कुछ महिलाएं ऐसी आदतों और लाइफस्टाइल की शिकार हो जाती हैं, जो उन्हें उम्र से पहले ही थका हुआ और बूढ़ा दिखने लगती हैं. सिर्फ 30 की उम्र में ही उनका चेहरा 50 की तरह दिखने लगता है. झुर्रियां, ढीली त्वचा, आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स और थकी हुई बॉडी उनकी पहचान बन जाती है.
चौंकाने वाली बात ये है कि यह बदलाव किसी बीमारी के कारण नहीं बल्कि उन रोजमर्रा की छोटी-छोटी गलतियों की वजह से होते हैं, जिन्हें महिलाएं अक्सर नजरअंदाज कर देती हैं. नींद की कमी, स्ट्रेस, प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन, एक्सरसाइज न करना और खुद के लिए वक्त न निकालना… ये आदतें धीरे-धीरे शरीर को अंदर से थका देती हैं और बाहर से उम्र से ज्यादा बड़ा दिखाने लगती हैं. आइए जानें कौन-सी हैं वो 5 तरह की महिलाएं जो खुद अनजाने में ही समय से पहले बुढ़ापे को दावत दे रही हैं.
1. जो महिलाएं कभी एक्सरसाइज नहीं करतींव्यायाम न करना न केवल वजन बढ़ाता है, बल्कि शरीर की मसल्स को भी ढीला कर देता है. ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है और स्किन पर ग्लो कम होने लगता है. एक्सरसाइज न करने वाली महिलाओं की त्वचा जल्द झुर्रीदार और बेजान दिखने लगती है.
2. जो हमेशा चिंता करती हैंज्यादा चिंता और स्ट्रेस शरीर में कॉर्टिसोल नामक हार्मोन को बढ़ाता है, जो एजिंग को तेज करता है. स्ट्रेस के कारण चेहरे पर थकावट, आंखों के नीचे काले घेरे और बालों का झड़ना जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं.
3. जो हर बात पर गुस्सा हो जाती हैंगुस्सा चेहरे के हाव-भाव को प्रभावित करता है और लंबे समय तक गुस्सा करने की आदत झुर्रियों को बढ़ावा देती है. मानसिक शांति की कमी न केवल त्वचा की चमक छीन लेती है, बल्कि अंदर से भी उम्र बढ़ी हुई महसूस होती है.
4. जो कम पानी पीती हैंपानी की कमी से शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है, जिससे त्वचा रूखी, बेजान और झुर्रीदार हो जाती है. पर्याप्त पानी न पीने वाली महिलाएं अक्सर उम्र से ज्यादा दिखने लगती हैं.
5. जो देर रात तक जागती हैं और कम नींद लेती हैंनींद पूरी न होने से शरीर की मरम्मत प्रक्रिया प्रभावित होती है. आंखों के नीचे डार्क सर्कल, चेहरा सुस्त और थका हुआ लगने लगता है. स्किन की चमक चली जाती है और एजिंग के लक्षण जल्दी दिखने लगते हैं.
Quad navies unite for Malabar 2025, strengthening indo-pacific security
NEW DELHI: With the Australian Department of Defence (DoD) on Wednesday announcing that Australia has joined India, Japan,…

