Health

Longevity: women should do this work to get long life new research on live life long | Longevity: अगर आपको भी चाहिए लंबी उम्र तो कर लें ये काम, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा



Women’s longevity: लंबी उम्र की चाहत एक सामान्य इंसान की इच्छा है. यह जीवन के मूल्य और महत्व को दर्शाता है. यह हमें जीवन का अधिकतम लाभ उठाने और अपने समय को अच्छी तरह से जीने के लिए प्रेरित करता है. ऐसे में हर कोई चाहत है कि वो 100 से ज्यादा वर्ष तक जीएं. महिलाओं की लंबी उम्र पर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च हुआ है. उस रिसर्च से पता चला है कि अगर महिलाएं एक उम्र के बाद अपने वजन पर अंकुश लगा लें, तो उनकी उम्र लंबी हो सकती है. एक जर्नल जेरोन्टोलॉजी : मेडिकल साइंसेज में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, महिलाएं अगर 60 साल की उम्र के बाद अपने वजन के घटने या बढ़ने पर लगाम लगा लें, तो उनकी उम्र लंबी हो सकती है.
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों के वजन में कोई बदलाव नहीं हुआ, उनके 90, 95 और 100 वर्ष तक की उम्र तक पहुंचने की संभावना 1.2 से दो गुना के बीच थी, जबकि जिन महिलाओं ने अपने शरीर का वजन 5 फीसदी या उससे अधिक कम किया था, उनकी उम्र लंबी होने की संभावना कम हो गई. सहायक प्रोफेसर अलादीन शादयाब ने कहा कि बढ़ती उम्र में अगर महिलाएं अगर अपना वजन कम होता महसूस करें, तो यह उनके बीमार होने एवं उनकी उम्र कम होने का संकेत है.पुरानी बीमारी पर भी किया अध्ययनइस अध्ययन में 54 हजार उम्मीदवारों को शामिल किया गया. इसमें महिलाओं की पुरानी बीमारी पर भी अध्ययन किया गया. इसमें पाया गया कि 56% महिलाओं के 90 या उससे अधिक उम्र तक जीवित रहने की संभावना बढ़ गई थी. परंतु तीन साल के अध्ययन के दौरान 5% महिलाओं जिन्होंने वजन कम करने की ओर ध्यान दिया, उनमें उनकी उम्र लंबी होने की संभावना कम हो गई.
बीएमआई का भी उम्र से गहरा संबंधप्रो. शादयाब ने कहा कि अमेरिका जैसे देशों में महिलाओं में ज्यादा वजन आम बात है. ब्रिटेन में महिलाओं या पुरुषों का बीएमआई 18.5 से 24.9 तक रहता है, लेकिन औसतन 65 से 74 वर्ष तक की उम्र की महिलाओं का बीएमआई 28.2 तक रहता है. आंकड़ों के अनुसार, उस श्रेणी के सभी वयस्कों में से लगभग तीन-चौथाई अधिक वजन वाले या मोटापे से ग्रस्त होते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

अरबों की जमीन और 5000 का दान, गाजीपुर में शिक्षा की नींव रखने वाले शख्स राय बहादुर जवाहर लाल की अनसुनी कहानी

गाजीपुर में एक महान व्यक्ति की कहानी गाजीपुर: इस धरती ने अनेक ऐसे नाम देखे हैं जिन्होंने अपने…

Scroll to Top