Sports

Long Jumper Sreeshankar Qualifies for paris olympics 2024 silver in asian athletics championship | पेरिस ओलंपिक में खेलेगा भारत का ये स्टार एथलीट, एशियन चैंपियनशिप में नाम किया सिल्वर मेडल



Paris Olympics-2024: भारत के लंबी कूद के एथलीट (Long Jumper) मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) ने शनिवार को बड़ा मुकाम हासिल किया. उन्होंने अगले साल होने वाले ओलंपिक गेम्स का टिकट कटाया. श्रीशंकर ये कमाल एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championship) में सिल्वर मेडल जीतकर किया.
एक तीर से दो निशानेमुरली श्रीशंकर ने अपने करियर के 8.37 मीटर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रयास से एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. इसी के साथ उन्होंने 2024 में पेरिस की मेजबानी में होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए भी क्वालिफाई कर लिया. 24 साल के श्रीशंकर ने अपने अंतिम राउंड की 8.37 मीटर की कूद से ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. पेरिस ओलंपिक के लिए मानक 8.27 मीटर का है और क्वालिफिकेशन समय एक जुलाई से शुरू हुआ.
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई
चीनी ताइपे के यु टांग लिन ने चौथे राउंड में 8.40 मीटर की कूद से गोल्ड मेडल जीता जो इस सीजन में दुनिया का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था. श्रीशंकर ने पिछले महीने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान 8.41 मीटर की जंप लगाते हुए अगस्त में होने वाली बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया था. यह उनके करियर की बेस्ट जंप भी रही.
संतोष कुमार को मिला ब्रॉन्ज
इससे पहले भारतीय एथलीट संतोष कुमार ने पुरुष वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में 49.09 सेकेंड के सर्वश्रेष्ठ समय से ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. संतोष ने प्रतियोगिता के चौथे दिन पुरुष वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में इस साल का भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ समय निकाला. वह गोल्ड मेडलिस्ट कतर के मोहम्मद हमेमेडा बासेम (48.64 सेकेंड) और जापान के युसाकू कोडामा (48.96 सेकेंड) से पीछे रहे. इस 25 साल के एथलीट का पिछला बेस्ट 49.49 सेकेंड का था जो उन्होंने 2022 में हासिल किया था.
गोल्ड से अब भी हैं दूर
एक अन्य भारतीय यशास पलकशा ने भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था लेकिन वह रेस में नहीं दौड़े. एशियन चैंपियनशिप में किसी भी भारतीय ने पुरुष वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड नहीं जीता है. जोसफ अब्राहिम का 2009 चरण में सिल्वर मेडल किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जिन्होंने 2007 में ब्रॉन्ज भी हासिल किया. एमपी जाबिर ने पिछले दो चरण में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Trump says US trying to get Bagram Airfield back from Taliban in Afghanistan
WorldnewsSep 18, 2025

ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में बग्रम एयरफील्ड को तालिबान से वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार “बाग्रम एयरफील्ड” को वापस पाने की कोशिश…

Bihar Congress protests land allotment to Adani power plant in Bhagalpur
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार कांग्रेस ने भागलपुर में अदानी पावर प्लांट को जमीन आवंटन के विरोध में प्रदर्शन किया

कांग्रेस राज्य अध्यक्ष ने दावा किया कि किसानों को अपनी जमीन के लिए प्रस्तावित पावर प्लांट के लिए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

लखनऊ समाचार: बहुजन निर्बल सहकारी समिति जमीन घोटाला…मामले में कोर्ट ने यूपी विजिलेंस को जांच के आदेश दिए

लखनऊ में बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी गृह निर्माण समिति में जमीन घोटाले का मामला सामने आया है. इस…

Scroll to Top