Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव 2024: समाजवादी पार्टी किसे बना रही प्रत्‍याशी, संभावितों के सामने आए नाम



लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी किन-किन प्रत्‍याशियों को मैदान में उतारने जा रही है और क्‍या पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ सकते हैं? इन सभी बातों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं उन उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान चाहते हैं जिन्‍हें इस बार पार्टी टिकट देने जा रही है. वहीं पार्टी सूत्रों ने कहा है कि कई सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं और वहां उम्‍मीदवारों का ऐलान पहली सूची में ही कर दिया जाएगा. पार्टी इसको लेकर जल्‍द आधिकारिक घोषणा करेगी.

ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (कन्नौज या आज़मगढ़ ), डॉ नवल किशोर शाक्य (फर्रुखाबाद), डिंपल यादव (मैनपुरी), शिवपाल यादव (आज़मगढ़), धर्मेन्द्र यादव (बदायूँ), अक्षय यादव (फिरोजाबाद), रविदास मल्होत्रा (लखनऊ), राजीव राय (घोसी), लालजी वर्मा (अंबेडकरनगर), अवधेश प्रसाद (फैजाबाद), इंद्रजीत सरोज (कौशांबी), अन्नू टंडन (उन्नाव), एसटी हसन (मुरादाबाद), राम प्रसाद चौधरी (बस्ती), अफ़ज़ाल अंसारी (ग़ाज़ीपुर), रमा शंकर विद्यार्थी (सलेमपुर),नरेश उत्तम पटेल (फ़तेहपुर) , एसपी सिंह ( प्रतापगढ़ ) का नाम पहली सूची में आ सकता है. इन संभावित प्रत्‍याशी के नाम एक प्रकार से फाइनल बताए जा रहे हैं.

रविदास मेहरोत्रा लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवारसमाजवादी पार्टी ने हाई-प्रोफाइल लखनऊ लोकसभा सीट से रविदास मेहरोत्रा का नाम तय किया है. रविदास मेहरोत्रा लखनऊ लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार होंगे. रविदास मल्होत्रा फिलहाल लखनऊ मध्य से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. वे सपा शासन काल में परिवार कल्याण के कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं.

राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी के साथ गठबंधन, 7 सीट देने पर चर्चासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में बताया था कि राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी से मुलाकात की. सपा पश्चिम उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटें आरएलडी को देगी. अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई. जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं.’ बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना लोकसभा सीट आरएलडी के खाते में जाने की चर्चा है. ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर आरएलडी के साथ सहमति बनी है.

.Tags: 2024 Loksabha Election, Akhilesh yadav, Dimple Yadav, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Samajwadi party, Samajwadi Party MP, Shivpal Yadav, UP news, UP Politics Big UpdateFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 21:20 IST



Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Priyanshu Modi on The Pill
Top StoriesNov 23, 2025

Priyanshu Modi on The Pill

When Priyanshu Modi talks about ‘The Pill’, he doesn’t begin with cinematic jargon or the technicalities of filmmaking.…

Scroll to Top