Uttar Pradesh

Loksabha Election 2024: संभल से जियाउर्रहमान बर्क को टिकट, आजमगढ़ से लड़ेंगे अखिलेश यादव, सपा नेता ने ओपिनियन पोल को नकारा



हाइलाइट्ससपा प्रवक्ता मुजाहिद किदवई ने बताया कि जियाउर्रहमान बर्क को संभल से टिकट मिलेगासाथ ही कहा कि अखिलेश यादव आजयगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगेसंभल. यूपी के संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है. सपा प्रवक्ता मुजाहिद किदवई ने बताया कि जियाउर्रहमान बर्क को संभल से टिकट मिलेगा, क्योंकि वे दिवंगत शफीकुर्रहमान बर्क का खून हैं. संभल में उनका कोई सानी नहीं है. वे मुस्लिम नेताओं को आवाज उठाएंगे. वहीं ओपिनियन पोल को उन्होंने अपनी समझ से बाहर बताया। साथ ही कहा कि अखिलेश यादव आजयगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

संभल के दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान के घर शोक संवेदना व्यक्त करने आए सपा प्रवक्ता ने संभल सीट से जियाउर्रहमान बर्क को टिकट मिलने का खुलासा किया. जियाउर्रहमान बर्क को संभल का सबसे बेहतर लीडर बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जियाउर्रहमान बर्क के टिकट का ऐलान जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे. यूपी में घट रहे मुस्लिम नेताओं के सवाल पर किदवई ने कहा कि मौजूदा यूपी सरकार जुल्म ज्यादती वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि जियाउर्रहमान बर्क मुस्लिम नेताओं की आवाज को उठाएंगे.

ओपिनियन पोल में NDA को भारी बहुमत पर कहा कि ओपिनियन पोल उनकी समझ से बाहर है. कुछ ही टीवी चैनल सही दिखाते हैं. कैसे पता लग जाता है कौन हार रहा कौन जीतेगा? अखिलेश यादव की सीट के संबंध में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से शफ़ीक़ुर्रहमन बर्क को टिकट दिया था. लेकिन उनके निधन के बाद अब पोते जियाउर्रहमान बर्क को टिकट मिलने का दावा किया जा रहा है.
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sambhal NewsFIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 06:39 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top