Uttar Pradesh

Lok sabha chunav : सपा प्रत्‍याशी शिवपाल यादव का बदायूं सीट छोड़ने का ऐलान, इसके लिए मांगी टिकट



बदायूं . उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एक बार फिर सियासी भंवर में है. संभल-मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर के बाद अब बदायूं में भी पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशी उतारने में दिक्‍कत आ रही है. समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी शिवपाल यादव ने बदायूं सीट छोड़ने का ऐलान किया है. अपने बेटे आदित्य यादव को बदायूं से प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भेजा है. इससे सियासी घमासान तेज हो गया है.

News18 ने बदायूं से आदित्य यादव के लड़ने की संभावना की खबर पहले ही दे दी थी, लेकिन अब उस पर मुहर लगती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल संभल-बदायूं सीट पर सपा प्रत्याशी दूसरी बार बदला जाएगा. पहली लिस्ट में धर्मेंद्र यादव को टिकट मिला था. दूसरी लिस्ट में अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को सपा प्रत्याशी बनाया था. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यदि पार्टी बदलाव करने के लिए तैयार हो जाती है तो आदित्‍य यादव को टिकट मिलना तय है. वे पार्टी नेता शिवपाल यादव के पुत्र हैं.

लोकसभा सीट से सबसे ज्यादा 6 बार समाजवादी पार्टी जीतीबदायूं समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. बदायूं लोकसभा सीट में कुल 5 विधानसभा है और इन पांचों विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के बढ़त बनाये रखने का दावा शिवपाल यादव ने की है. यह सीट समाजवादी पार्टी अपनी सेफ सीट मान कर चल रही है. 1996 से लेकर 2014 तक इस सीट पर समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा था. लेकिन, 2019 में बीजेपी की संघमित्रा मौर्य ने जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी का वर्चस्व तोड़ा. इस लोकसभा सीट से सबसे ज्यादा 6 बार समाजवादी पार्टी जीती है तो पांच बार कांग्रेस जीती है और दो बार बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की है.

शिवपाल बोले- युवाओं को मौका देना चाहिए, अखिलेश को मैंने सीएम बनाया थाशिवपाल यादव ने कहा कि युवाओं को हमेशा से मौका देना चाहिए, जिससे पार्टी जवान बनी रहती है. कभी बूढ़ी नहीं होती. अखिलेश 26 साल की उम्र में राजनीति में आ गये थे. मैंने उनको बोल कर मुख्यमंत्री बनाया था. बता दें, बदायूं लोकसभा सीट में तीसरे चरण में मतदान होना है. तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल से नामांकन शुरू होंगे. 19 अप्रैल नामांकन करने की अंतिम तारीख है। जबकि 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों यानी डॉक्युमेंट्स की जांच होगी और 22 अप्रैल को नाम वापसी लेने की तारीख़ है और 7 मई को वोटिंग होगी.

.Tags: Loksabha Elections, Samajwadi party, Shivpal singh yadav, UP Election Updates, Up news india, Up news today, UP news updates, UP politics, UP Politics Big UpdateFIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 20:35 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top