Uttar Pradesh

Lok Sabha Chunav News: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा का मेगा प्लान, क्‍या ‘राहुल गांधी’ वाला फॉर्मूला अपनाएंगे अखिलेश यादव



हाइलाइट्ससांसद डिंपल यादव मैनपुरी से, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव बदायूं से लड़ सकते हैं चुनावसपा सर्वे में आजमगढ़ में भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश यादव निरहुआ की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है. 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए मुकाबला करो या मरो का है. दरअसल बीते 4 बड़े चुनावों में सपा को हर बार भाजपा ने करारी शिकस्त दी है. इन चुनावों से सबक लेते हुए इस बार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव युद्धस्तर पर आने वाले चुनावों की तैयारियों में जुट गए हैं. न्यूज 18 को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने बीते लगभग डेढ़ महीने से लोकसभा चुनाव की रणनीति और प्रत्याशी चयन को लेकर दर्जनों बैठक की है. इन बैठकों में सपा सुप्रीमो अपने थिंक टैंक के साथ हर सियासी पहलू पर मंथन करते रहे हैं.

2019 में कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी को लेकर जो प्‍लान बनाया था. कुछ ऐसा ही फॉर्मूला सपा भी अख‍िलेश के ल‍िए 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना सकती है. आपको बता दें क‍ि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने दो जगह से चुनाव लड़ा था. एक उत्‍तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से और दूसरा केरल की वायनाड़ लोकसभा सीट से. बीजेपी दावा करती है क‍ि राहुल गांधी ने दो जगह से चुनाव हार के डर से लड़ा था. वहीं न्यूज 18 को सपा के उच्च सूत्रों ने बताया कि अख‍िलेश यादव इन लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए यह फैसला ले सकते हैं.

इन दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव

दरअसल पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव सपा के मजबूत गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज और आजमगढ़ से चुनाव में उतरने जा रहे हैं. इन दोनों सीटों पर बीते चुनावों में सपा को हार मिली थी तो ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि सपा अब अपने गढ़ को भी नहीं बचा पा रही है. ऐसे में अखिलेश यादव पर ना सिर्फ अपने गढ़ों को बचाने की जिम्मेदारी थी बल्कि इन दोनों सीटों पर पार्टी को जिताना भी उनका लक्ष्य है. ऐसे में अखिलेश यादव ने स्वयं इन दोनों सीटों पर लड़ने का मन बनाया है. दरअसल सपा को जमीनी फीडबैक और सर्वे से जानकारी मिली कि आजमगढ़ में भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश यादव निरहुआ की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है.

ड‍िंंपल यादव क‍िस सीट से लड़ेंगी चुनाव

वहीं कन्नौज में इस बार भाजपा दलित समीकरण देखते हुए सामान्य सीट पर योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण को उतारने की तैयारी कर रही है. ऐसे में सपा के लिए मुसीबत बढ़ सकती है. यही वजह है कि इन दोनों सीटों से अखिलेश यादव का उतरना लगभग तय माना जा रहा है. न्यूज 18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, सांसद डिंपल यादव मैनपुरी से, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव बदायूं से और पूर्व सांसद अक्षय यादव फिरोजाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं. इनकी दावेदारी पर भी मुहर लग गई है.

14 जनवरी को हो सकता है सपा उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक, सपा ने युद्धस्तर पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और पार्टी लगभग एक महीने के अंदर लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर सकती है. 14 जनवरी यानी मकर सक्रांति के बाद सपा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान अखिलेश यादव कर सकते हैं. पार्टी ने बकायदा सर्वे रिपोर्ट, जमीनी हकीकत और फीडबैक लेने के बाद प्रत्याशियों का चयन लगभग फाइनल कर लिया है, और इसकी सूचना प्रत्याशियों को भी डायरेक्ट दे दी गई है ताकि वो जनता के बीच जाना शुरू करें.यही वजह है कि कई सांसद और पूर्व सांसद क्षेत्र में जनता के बीच उतरने लगे हैं.

सूत्रों की मानें तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस बात को मानते हैं कि राम लहर और भाजपा की चुनावी मशीन से निपटने के लिए सपा को अब देरी नहीं करनी चाहिए.
.Tags: 2024 Loksabha Election, Akhilesh yadavFIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 19:14 IST



Source link

You Missed

Following major setbacks, Maoists replace top positions to sustain morale among cadres
Top StoriesOct 29, 2025

माओवादियों ने बड़े नुकसान के बाद अपने शीर्ष पदों को बदल दिया ताकि कैडरों के मनोबल को बनाए रखा जा सके।

माओवादी संगठन के वरिष्ठ नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिनमें से कई को सैन्य गतिविधियों का…

CBI registers fresh disproportionate assets case against suspended Punjab DIG Bhullar
Top StoriesOct 29, 2025

सीबीआई ने सस्पेंड पंजाब डीआईजी भुल्लर के खिलाफ फिर से असमानता से जुड़े मामले का पंजीकरण किया

भुल्लर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (सीबीआई) ने भुल्लर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया…

Scroll to Top