ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. कुछ दिनों पहले न्यूज 18 लोकल ने रूमी गेट के निर्माण कार्य की खबर चलाई थी, इसमें बताया गया था कि अवध की रॉयल फैमिली चिंतित है कि पिछले 200 सालों से निकलने वाला मोहर्रम का शाही जुलूस इस बार निकलेगी या नहीं. न्यूज 18 लोकल की खबर का असर हुआ और अवध की रॉयल फैमिली की चिंता दूर हो गई. उत्तर प्रदेश सरकार ने मोहर्रम के शाही जुलूस के लिए रूमी गेट को खोलने का फैसला लिया है.शीश महल की रॉयल फैमिली के मसूद अब्दुल्लाह ने उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ प्रशासन का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ प्रशासन के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने शाही जुलूस के लिए रूमी गेट को खोला. पिछले 200 सालों से चला आ रहा शाही जुलूस इस बार भी रूमी गेट से निकलेगा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दिया धन्यवादअब्दुल्लाह ने लोकल 18 की कोशिशों की भी सराहना की और कहा कि न्यूज 18 लोकल की कोशिश और हमारी कोशिश जो प्रशासन के साथ बातचीत में लगी थी, वो रंग लाई. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देत हुए कहा कि यह फैसला न केवल अवध की रॉयल फैमिली के लिए राहत का संकेत है, बल्कि यह उन सभी लोगों के लिए भी खुशखबरी है, जो मोहर्रम के शाही जुलूस का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे थे..FIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 11:07 IST
Source link
ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

