पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. खेती के साथ मछली पालन करके आप अपनी आमदनी आसानी से बढ़ा सकते हैं. मौजूदा वक्त में कई युवा किसान मछली पालन के सहारे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इस बीच मुरादाबाद के एक किसान के बेटे ने एलएलबी की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद मछली पालन का कारोबार शुरू किया है और इससे वह अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.हम मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव के रहने वाले कुशाग्र डागर की बात कर रहे हैं. जिन्होंने मछली पालन का कारोबार शुरू किया है. कुशाग्र डागर ने बताया कि मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. उसके बाद मैंने रुद्रपुर से अपनी एलएलबी कंप्लीट की है. इसके साथ ही मैं ऑनलाइन का भी काम करता था. इसी दौरान देखता था कि मेरे पिता ने मछली पालन का काम शुरू किया है. फिर इस काम को लेकर मुझे भी इंटरेस्ट आने लगा. इसके बाद मैंने मछली पालन को लेकर रिसर्च की तो यह अच्छा व्यवसाय लगा.अब हो रही है लाखों की कमाईकुशाग्र डागर ने बताया कि मैंने सभी काम छोड़कर मछली पालन पर फोकस करना शुरू कर दिया. हालांकि शुरू में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब इससे अच्छा मुनाफा हो रहा है. साथ ही बताया कि पहले तो हमने यह छोटे स्तर पर शुरू किया था और अब हमने इसे धीरे-धीरे बढ़ा दिया है. फिलहाल हम साढे़ 7 बीघा जमीन में मछली पालन का कारोबार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसे करने में हमें खेती से दुगना मुनाफा हो रहा है. जबकि 6 महीने में मछली के बच्चे तैयार हो जाते हैं. इनको तैयार करने में करीब 3 लाख की लागत लग जाती है. फिलहाल सब खर्चा काटने के बाद 3 लाख की बचत हो रही है.2019 में शुरू किया था कारोबारकुशाग्र के पिता जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमने मछली पालन 2019 में शुरू किया था. इसमें हमने सबसे पहले तालाब बनवाया. फिर उसमें पानी भरने के साथ देसी खाद और नमक सहित कई चीजें डाली. इसके बाद तालाब में मछली के बच्चे छोड़ दिए थे. उन्होंने बताया कि हम पंगास मछली का पालन करते हैं, जो कि एक काटे की मछली होती है. यह सिर्फ 6 महीने में तैयार हो जाती है..FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 16:30 IST
Source link
Lionel Messi: Greatest artist on and off the field
The has never played any competitive match in this part of the world except for one friendly against…

