Uttar Pradesh

लखनऊ यूनिवर्सिटी में श्रीलंकाई छात्र का जलवा, डांस-ड्रामा के जरिए स्‍टूडेंट्स को सिखा रहा इंग्लिश



रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. क्या आपने कभी किसी को कथक डांस के जरिए इंग्लिश सिखाते हुए देखा है. अगर नहीं तो आज आपको मिलवाते हैं लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) के ऐसे छात्र से जो अन्य छात्र-छात्राओं को डांस करते हुए इंग्लिश सिखा रहे हैं. श्रीलंका के रहने वाले छात्र नुवान तीकशना लियनगे लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमए (एजुकेशन) की पढ़ाई कर रहे हैं. कमाल की बात तो यह है कि वह अपनी अनोखी कला के जरिए सबके चहेते भी बन गए हैं.
आपको बता दें कि नुवान तीकशना लियनगे ड्रामा, म्यूजिक और डांस के जरिए छात्र छात्राओं को इंग्लिश के कठिन से कठिन शब्द भी चुटकियों में सिखा रहे हैं. करीब दो घंटे की क्लासेस में वह अष्टनायिका (नाट्यशास्त्र) का सहारा लेते हैं. अष्टनायिका में फीलिंग और इमोशंस का जो कॉन्बिनेशन होता है, उसको इन्होंने शब्दों में पिरो दिया है.
यूपी के छात्र छात्राओं के लिए है यह क्लासतीकशना की है यह क्लास स्नातक (Undergraduate) के छात्र छात्राओं के लिए ही है. करीब 3 दिन हुए हैं इस क्लास को शुरू हुए. इसे शुरू करने से पहले उन्‍होंने इसके लिए आवेदन मांगे थे, जिसके तहत करीब 120 से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जिसमें अभी सिर्फ 30 छात्र-छात्राओं को ही मौका दिया गया है. यह क्लास पूरी तरह से निशुल्क है. इस क्लास को शुरू करने में डीन एजुकेशन डिपार्टमेंट डॉ. तृप्ता त्रिवेदी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
मनोरंजन के साथ सीखें इंग्लिशइस क्लास में लगातार आ रही छात्रा वैभवी श्रीवास्तव ने कहा,’पहली बार ऐसा हुआ है कि पढ़ाई में मजा आ रहा है. अगर सभी क्लासेस इसी तरह होने लग जाए तो पढ़ाई बेहद दिलचस्प हो जाएगी और पढ़ाई का स्तर ही एकदम बदल जाएगा.’
वहीं, छात्रा शालिनी गौतम कहती हैं, ‘पहली बार ऐसा हो रहा है कि खेल-खेल में मनोरंजन के साथ इंग्लिश सीखने का मौका मिला है. इंग्लिश आसानी से डांस,म्यूजिक और ड्रामा के जरिए सीखने का मौका मिल रहा है.’
Lucknow : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कई पाठ्यक्रमों में किया बदलाव, जानें मामला
2010 में श्रीलंका से भारत आए तीकशनानुवान तीकशना लियनगे 2010 में श्रीलंका से भारत आ गए थे. वहीं 2020 में लखनऊ विश्वविद्यालय से इन्होंने एमए की पढ़ाई शुरू की. यह साल इनका अंतिम साल है. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि यह छात्र कथक का एक बेहतरीन डांसर है, जिसे 15 साल का अनुभव है. इसके अलावा नुवान इंग्लिश लैंग्वेज के टीचर भी हैं. वह कथक, डांस और अपनी इंग्लिश स्पीकिंग के अनुभव को मिलाकर छात्र छात्राओं को इंग्लिश सिखा रहे हैं. वह कहते हैं कि छात्र-छात्राओं को इंग्लिश समझ में तो आती है, लेकिन वो बोल नहीं पाते हैं,जिसकी वजह है उनमें आत्मविश्वास की कमी. ऐसे में छात्र-छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास कैसे पैदा करें, ताकि वो बिना डरे इंग्लिश बोल सकें. इस क्लासेस का मुख्य उद्देश्य यही है. उन्होंने बताया कि उन्हें कथक डांस में 15 साल का अनुभव है. इसके अलावा नुवान तीकशना लियनगे आईसीसीआर (Indian Council for Cultural Relations) के स्कॉलर भी हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow latest news, Sri lankaFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 19:44 IST



Source link

You Missed

Brazilian woman reacts following reports her image used in Haryana voter list
Top StoriesNov 6, 2025

ब्राज़ील की महिला ने हरियाणा मतदाता सूची में अपनी तस्वीर के उपयोग की खबरों के बाद प्रतिक्रिया दी

भारत में एक ब्राज़ीलियाई महिला ने अनपेक्ष रूप से इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिसका कारण कांग्रेस…

मोथा चक्रवात ने बरसाया ऐसा कहर,बर्बाद हो गई किसान की पांच लाख की फसल
Uttar PradeshNov 6, 2025

अच्छी खबर: अब मरीज को 2500 रुपये के लिए केवल 70 रुपये में प्राइवेट अस्पताल का दौरा नहीं करना होगा, जिला अस्पताल में ईईजी टेस्ट की सुविधा शुरू हो गई है.

नोएडा के जिला अस्पताल में इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (ईईजी) जांच की सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा कॉरपोरेट सोशल…

SC irked over Centre's request to defer hearing on pleas against tribunal reforms law
Top StoriesNov 6, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की संसदीय सुधार के कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई को टालने की मांग पर आपत्ति जताई है।

सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा, “जब हम जजमेंट लिखेंगे? हर दिन हमें…

Scroll to Top