पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नीलगाय से टकराने की वजह से राष्ट्रीय उलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशीदी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि ऐरबैग खुलने की वजह से मौलाना को चोटें नहीं आईं। यह घटना रविवार देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास हुई जब मौलाना आमिर रशीदी अपने कुछ साथियों के साथ आजमगढ़ से लखनऊ की ओर जा रहे थे। अचानक हाईवे पर दौड़कर आई नीलगाय से बचने की कोशिश में ड्राइवर ने ब्रेक लगाए, लेकिन टक्कर हो गई। नीलगाय की मौत मौके पर ही हो गई जबकि SUV का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मौलाना आमिर रशीदी सुरक्षित मौलाना आमिर रशीदी पूरी तरह सुरक्षित हैं। वाहन में सवार अन्य लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आईं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटवाया गया और यातायात सुचारू कराया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों के आने की घटनाएँ पहले भी हो चुकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि हाईवे के किनारे जंगली इलाकों में अंडरपास और ऊँची फेंसिंग की कमी के कारण इस तरह के हादसे होते रहते हैं।
गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स की वजह से बची जान मौलाना रशादी ने हादसे के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा, “अल्लाह की मेहरबानी है कि हम सब सुरक्षित हैं। वाहन में अच्छे सेफ्टी फीचर्स थे, जिसकी वजह से जान बच गई।” पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच जारी है। साथ ही वन विभाग को भी नीलगाय के शव को हटाने और ऐसे हादसों को रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।

