LSG vs PBKS, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शनिवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 21 रनों से हरा दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन का दर्द छलका है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्रुणाल पांड्या की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर आठ विकेट पर 199 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी.
शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को बताया हार का जिम्मेदारपंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि लियाम लिविंगस्टोन के चोटिल होने से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा चूंकि वह चौथे नंबर पर नहीं उतर सके. शिखर धवन ने कहा,‘लखनऊ ने अच्छा खेला. लियाम लिविंगस्टोन के चोटिल होने से हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ा, लेकिन मयंक की रफ्तार ने भी हमें हरा दिया. उसकी गेंदों को खेलना अच्छा लगा और उसकी रफ्तार ने मुझे हैरान कर दिया. हम अपनी गलतियों से सबक लेकर अगले मैचों में बेहतर रणनीति के साथ आयेंगे और उस पर अमल करेंगे.’
मोर्नी मोर्कल ने मयंक यादव की तारीफ की
पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 में पहली जीत दर्ज करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उसने लैंग्थ और बाउंसर का सही इस्तेमाल किया. मैच के बाद मोर्कल ने कहा, ‘मयंक ने इतनी उमस के बीच इस रफ्तार से शानदार गेंदबाजी की. उसके लिए पिछला साल कठिन था चूंकि पहले अभ्यास मैच के बाद वह चोटिल हो गया था. हमने उसे अपनी लैंग्थ बनाए रखने और बाउंसर का सही इस्तेमाल करने के लिए कहा था.’
मयंक यादव ने तीन अहम विकेट झटके
मोर्कल ने कहा, ‘गेंदबाजों ने यह जीत दिलाई. पहले टाइमआउट में ही गेंदबाजों से मैच में बने रहने के लिए कहा था और उसके बाद मयंक ने ऐसी शानदार गेंदबाजी की.’ मयंक यादव ने 27 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए. पंजाब की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी. पंजाब की टीम को लियाम लिविंगस्टोन की कमी चौथे नंबर पर महसूस हुई जो चोट के कारण उस क्रम पर नहीं उतरे. वह 17 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे. मयंक ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली. शिखर धवन ने 50 गेंद में 70 और बेयरस्टो ने 29 गेंद में 42 रन बनाए.
8 Special Newborn Care Units To Start In AP Government Hospitals
VIJAYAWADA: The Andhra Pradesh government would establish eight Special Newborn Care Units in government hospitals across the state.…

