Uttar Pradesh

लखनऊ से दिल्ली और चंडीगढ़ तक कई ट्रेनें निरस्त, सफर पर जा रहे हैं… तो चेक कर लें लिस्ट



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: रेलवे बोर्ड की ओर से बड़ी सूचना जारी की गई है. इसके मुताबिक लखनऊ से दिल्ली और चंडीगढ़ तक रेलखंड में जलभराव के चलते बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि अंबाला, मुरादाबाद और दिल्ली मंडल के सरहिंद-नंगलडैम, चंडीगढ़-सानेहवाल, सहारनपुर-अंबाला, दिल्ली यमुना ब्रिज पर जल स्तर बढ़ने और हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड में भारी जलभराव के कारण ट्रेनों को रद्द, आंशिक रूप से रद्द और मार्ग परिवर्तन किया गया है.

रेखा शर्मा के मुताबिक, लखनऊ से प्रारंभ और होकर गुजरने वाली ट्रेन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी, जिनमें गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल, 12238 जम्मूतवी- लखनऊ एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 15119 बनारस- देहरादून एक्सप्रेस, 15120 देहरादून- बनारस एक्सप्रेस, 15006 देहरादून- गोरखपुर एक्सप्रेस और 13010 योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा एक्सप्रेस हैं.

इन ट्रेनों का बदला गया रास्ता1- गाड़ी संख्या 12372 (बीकानेर – हावडा एक्सप्रेस) JCO दिनांक 13.07.23- वाया दिल्ली सराय रोहिल्ला –नईदिल्ली – साहिबाबाद – गाज़ियाबाद.2- गाड़ी संख्या 15708 (अमृतसर – कटिहार एक्सप्रेस) JCO दिनांक 13.07.23- वाया सब्जी मंडी –नई दिल्ली–साहिबाबाद

शॉर्टट र्मिनेटेड और शॉर्ट ओरिजिनेटेड गाड़ियां1- गाड़ी संख्या 15705 कटिहार – दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस JCO दिनांक 13.07.23 कानपुर में शॉर्टट र्मिनेट होगी.2 – गाड़ी संख्या 15706  दिल्ली – कटिहार हमसफ़र एक्सप्रेस JCO दिनांक 14.07.23 कानपुर से प्रारंभ होगी.3- गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर – धनबाद एक्सप्रेस JCO दिनांक 13.07.23 लुधियाना से प्रारंभ होगी.

रिफंड के लिए बनाए गए काउंटररेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर टिकट के रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई है. यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और NTES पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
.Tags: Indian Railways, Local18, Lucknow news, Train CancelledFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 19:57 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top