Uttar Pradesh

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर मात्र इतने रुपये में 5 स्टार होटल जैसे रूम में रहें, ऐसे करें बुकिंग



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आ रहे हैं, और आपका यहां कोई परिचित या रिश्तेदार नहीं है तो आपको रुकने या ठहरने के लिए महंगे होटलों का रूख करने की जरूरत नहीं है. आप चारबाग रेलवे स्टेशन पर बने रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री की सेवाएं ले सकते हैं, क्योंकि यहां पर आपको मात्र 124 रुपये में किसी फाइव स्टार होटल के जैसे रूम मिलेंगे. यहां पर डीलक्स एसी कमरे भी हैं. यहां पर सभी एसी रूम हैं. इन कमरों की खासियत है कि यहां आपको सोने के लिए शानदार बेड मिलेगा. साथ ही, कमरे में टीवी भी होगी.

रूम में आपको चाय बनाने के लिए इलेक्ट्रिक केतली भी दी जाएगी. यही नहीं, चाय बनाने का सारा सामान भी आईआरसीटीसी की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, अगर आप बाहर से कुछ भी यहां लाकर खाना या पीना चाहते हैं तो उसके लिए कमरे के अंदर फ्रिज भी मिल जाएगी. यहां अलमारी से लेकर ड्रॉवर तक भी मिलेगा. साथ ही, कमरे में एक टेबल और दो कुर्सियां भी होती हैं. इन कमरों के साथ बने वॉशरूम में गीजर की सुविधा भी है.

आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करानी होगी

कमरे में एक टेलीफोन भी मिलेगा, जिसके जरिए आप सीधा रिसेप्शन पर बैठे हुए व्यक्ति को जरूरी काम के लिए बुला सकते हैं. यह सभी कमरे चारबाग रेलवे स्टेशन की छोटी लाइन पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से बनाए गए रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री में मिलेंगे. यहां रुकने या ठहरने से पहले आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करानी होगी. अभी यहां पर आपको खाने की सुविधा नहीं मिलेगी.

11 कमरे हैं यहां

यहां पर कुल 11 कमरे हैं, जिनमें आठ डॉरमेट्री एसी रूम हैं. अभी पांच और कमरे बन कर तैयार किये जा रहे हैं. यहां रुकने वाले यात्री इंद्रसेन वर्मा ने बताया कि वो अक्सर दिल्ली से लखनऊ मीटिंग करने के लिए आते हैं. वो जब भी आते हैं, यहीं पर रुकते हैं. क्योंकि यहां मिलने वाली सुविधाएं इतनी कम कीमत में लखनऊ में कहीं और नहीं मिलती. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यहां और कमरे बनाए जाने चाहिए क्योंकि यात्रियों की मांग लगातार बढ़ रही है.

इतनी है कीमत

यहां पर कमरे की कीमत घंटे के हिसाब से तय की जाती है, जैसे यहां पर डीलक्स कमरों की कीमत 3 घंटे के लिए 584 रूपए है. इन्हीं कमरों को अगर आप 48 घंटे के लिए बुक करते हैं तो आपको चुकाने होंगे 3407 रूपए. यह कमरे दो लोगों के ठहरने के लिए बनाए गए हैं. इसके अलावा इनमें बच्चे भी रुक सकते हैं. वहीं एक व्यक्ति के लिए एसी डॉरमेट्री केबिन कमरे भी हैं, जिसकी कीमत 124 रूपए है. जिनके अंदर एसी लगा हुआ है, बेड है और चाय बनाने के लिए इलेक्ट्रिक केतली है. इसके अलावा यहां पर वॉशरूम और टॉयलेट एक ही है. केबिन कमरे में आपको एक कॉमन ही वॉशरूम और टॉयलेट मिलेगा.

ऐसे करें बुकिंग

आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक अगर आपने किसी भी ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करा लिया है तो आप वहीं से आईआरसीटीसी की वेबसाइट‌‌ www.irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन ही एडवांस में अपना कमरा बुक कर सकते हैं. इसमें आपको जितने घंटे रुकना हैं उतने घंटे के हिसाब से बुकिंग करनी होगी क्योंकि यहां पर आकर बुक करने पर हो सकता है सारे कमरे यात्रियों से भरे हों. ऐसे में आपको दिक्कत न हो इसीलिए ट्रेन में रिजर्वेशन के साथ ही कमरा भी बुक कर लें.
.Tags: Five Star Hotel, Indian Railways, Irctc, Local18, Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 13:07 IST



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top