लखनऊ. फीफा वर्ल्ड कप के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर इसका खुमार पूरी तरह से चढ़ चुका है. यही वजह है कि फीफा वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद यहां फुटबॉल की बिक्री बढ़ गई है. पहले जो फुटबॉल की बिक्री 10 से 20 फीसदी ही होती थी. वहीं, बिक्री अब बढ़कर 40 से 60 प्रतिशत तक हो रही है. खास बात यह है कि फुटबाल को कुछ दुकानदार महंगे दामों पर बेच रहे हैं, तो कुछ सस्ते दामों पर बेच रहे हैं.महानगर के स्पोर्ट्स दुकानदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां एक फुटबॉल की कीमत लगभग 250 रुपये से लेकर 600 रुपये तक है. उन्होंने बताया कि फुटबॉल की बिक्री फीफा वर्ल्ड कप के बाद तेजी से बढ़ी है. बच्चे और युवा फुटबॉल खरीदने आ रहे हैं. यही नहीं, लड़कियां भी फुटबॉल खेलने में पीछे नहीं हैं. करीब 25 से 30 प्रतिशत लड़कियां भी फुटबॉल खरीदने आ रही हैं. शहर के एक बड़े निजी मॉल के स्पोर्ट्स शोरूम में छोटे बच्चे ज्यादातर फुटबॉल खरीदते हुए इन दिनों नजर आ रहे हैं.अर्जेंटीना ने जीता फीफा वर्ल्ड कप 2022बता दें कि, अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीता है. अर्जेंटीना की जीत के बाद दुनियाभर में जो जश्न देखने के लिए मिला, वो पहले कभी देखने के लिए नहीं मिला था. इसके बाद से लोगों में फुटबॉल का क्रेज बढ़ता जा रहा है.खिलाड़ी बोले- हमें भी पहचान मिलेलखनऊ के नेशनल पीजी मैदान में फुटबॉल खेल रहे खिलाड़ी अनुभव सिंह और लक्षित टंडन ने बताया कि फुटबॉल लंबे वक्त से खेल रहे हैं. अपनी टीम के लिए खेलना उनका जुनून है. जीत ही एकमात्र लक्ष्य होता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फीफा वर्ल्ड कप के बाद यह बात सच है कि लोगों में फुटबॉल के प्रति दीवानगी बढ़ी है, लेकिन फुटबॉल के खेल में भारत को भी पहचान मिलनी चाहिए और यहां के खिलाड़ियों को भी वही सम्मान मिलना चाहिए, जो भारत में क्रिकेट या विदेशों में फुटबॉल के खिलाड़ियों को मिलता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 20:54 IST
Source link
Maharashtra minister’s PA arrested for ‘abetting’ wife’s suicide
MUMBAI: The personal assistant of Maharashtra minister Pankaja Munde was arrested on Monday for allegedly abetting his wife’s…

