Uttar Pradesh

लखनऊ में यहां कम पैसे में जमकर करें पटाखे की खरीदारी,आसमानी और म्यूजिक पटाखों की भारी डिमांड



ऋषभ चौरसिया/लखनऊः इस बार दीपों का त्योहार, दिवाली, 12 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. दिवाली के अवसर पर लोग दीपक जलाने के साथ-साथ पटाखे फोड़कर और मिठाईयाँ बांटकर खुशी का इजहार करते है. ऐसे में लोग दिवाली के लिए पहले से तैयारी करने लगते है और बम, पटाखे और दियाली की खरीदारी शुरू कर देते है. आप भी दिवाली के लिए पटाखे लेना चाहते है तो लखनऊ का यह बाजार आपके लिए खास हो सकता है,जहां आपको होलसेल के रेट में पटाखे मिलेंगे.

राजधानी लखनऊ का काकोरी बाजार अपने पटाखों के कारोबार के लिए जाना जाता है. जहां विभिन्न ब्रांड कंपनियों के पटाखे होल सेल में बेचे जाते है. यहां के एक दुकानदार सतीश मिश्रा ने बताया कि इस बाजार में बड़े स्तर पर पटाखों का व्यापार होता है और यहां से पटाखे खरीदने आस पास के जिले से लोग आते है. उनका कहना है कि इस बाजार में हर तरह के पटाखे मिल जाते है, जबकि यहां सिर्फ ब्रांडेड पटाखे ही उपलब्ध होते है. यह थोक मंडी विशेषज्ञता और विविधता के साथ पटाखों का व्यापार करती है और ग्राहकों को विकल्पों की व्यापक सौगात प्रदान करती है.

काम पैसे में ज्यादा खरीदारीसतीश मिश्रा का कहना है कि दिवाली के अवसर पर लोगों में पटाखों की खरीदारी की उत्सुकता खासी दिख रही है. इस बार आसमानी और म्यूजिक वाले पटाखों की मांग ज्यादा है. उनका कहना है कि इस बाजार से होल सेल में कम से कम 1000 रुपए में ग्राहक अच्छी खासी पटाखों की खरीदारी कर सकता है.

हर साल बच्चो के लिए ले जाते पटाखेसंजीव ने बताया कि वह हर साल इस बाजार से पटाखे खरीदकर ले जाते है. इस बाजार की खासियत यह है कि यहां ब्रांडेड पटाखे मिलते हैं, जिनमें पटाखे जलाते वक्त हादसे का कोई डर नहीं होता. इसके साथ ही, उनका कहना है कि इस बाजार में पटाखे काफी सस्ते मिल जाते हैं और वह इस बार आसमानी पटाखे की खरीदारी करना खूब पसंद कर रहे है. आप भी होल सेल के दाम में पटाखे की खरीदारी करना चाहते है तो आना होगा काकोरी. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है.

.Tags: Diwali, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 20:31 IST



Source link

You Missed

Lenskart IPO : क्‍या मिलेगा लिस्टिंग गेन, कब होगा शेयर अलॉटमेंट, जानिए

Scroll to Top