Uttar Pradesh

लखनऊ में महिलाओं की फेवरेट बनी मणिपुर की ये शॉल, कीमत 10,000… एक महीने में होती है तैयार



लखनऊ के ललित कला अकादमी में इन दिनों चल रही प्रदर्शनी में मणिपुर से भी एक टीम आई है, जिन्होंने ऐसी अनोखी शॉल पेश कर दी है, जिसे आज तक आपने भी नहीं देखा होगा. यह शॉल लखनऊ में चर्चा का विषय बन गई है. इस शॉल की कीमत करीब 10,000 रुपये है. रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत01 ललित कला अकादमी में चल रही इस प्रदर्शनी में मणिपुर से एक टीम आई है, जिन्होंने ऐसी अनोखी शॉल पेश कर दी है, जिसे आज तक आपने भी नहीं देखा होगा. यह शॉल लखनऊ में चर्चा का विषय बन गई है.02 इस शॉल की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से कॉटन है. इसके बावजूद इसका काफी वजन है. यह शॉल कई रंगों के धागों को मिलाकर बनाई गई है और इसकी कीमत 10,000 रुपये है.03 इस शॉल की खासियत यह भी है कि इसे दो कारीगर मिलकर बनाते हैं और यह एक महीने में बनकर तैयार होती है. इसमें कई धागों का इस्तेमाल किया जाता है, जो खास तौर पर मणिपुर में ही बनते हैं.04 यह शॉल मणिपुर के कल्चर से भी जुड़ी हुई है. लखनऊ में इसे मणिपुर से लेकर के आईं महिलाओं ने बताया कि मणिपुर में अमीर हो या गरीब इस 10,000 रुपये की शॉल को खरीद कर विदाई के वक्त अपनी बेटी को जरूर देता है. इस शॉल को अपने ससुराल ले जाना हर महिला के लिए जरूरी होता है.05 लखनऊ वालों को खूब पसंद आ रही है यह शॉल. अब तक 10 पीस से भी ज्यादा यह बिक चुकी है. लखनऊ में भी शादीशुदा महिलाएं इसे हाथों-हाथ खरीद रही हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, अगले 24 घंटे में बढ़ने वाला है सर्दी का सितम, तापमान में आएगी भारी गिरावट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में प्रदेश…

Scroll to Top