लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बिजनौर के नटकुर में रहने वाले पीएसी के सिपाही की पत्नी ने अपने दरवाजे पर मकान बिकाऊ है का पोस्टर चस्पा कर दिया है. उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसे फर्जी मुकदमे में फंसा रही है. दबंग और पुलिस मिलकर उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं. पीड़ित महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगों के इशारे पर पुलिस उसके परिवार के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज करती जा रही है. जबकि, पुलिस ने दो पक्षों के बीच विवाद का मामला बताया है.
बता दें कि बिजनौर इलाके के नटकुर गांव में रामदास प्रजापति परिवार सहित रहते हैं. रामदास प्रजापित पीएसी 2वीं वाहिनी में सिपाही के पद पर तैनात हैं. वर्तमान में उनकी तैनाती सीतापुर में है. बिजनौर के नटकुर में उनकी पत्नी पुष्पा दो बेटों के साथ रहती है. शनिवार को पुष्पा ने घर के बाहर बोर्ड लगाया. इस पर लिखा है कि पुलिस और अपराधियों के डर से यह मकान बिकाऊ है. पुष्पा का आरोप है कि दबंग उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. स्थानीय पुलिस उनके साथ मिली है. दबंगों के इशारे पर पुलिस उसके परिवार के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज करती जा रही है.
काशी धर्म परिषद की बैठक में संत बोले- गला काटने वाले इस्लामी जिहादियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
उधर, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग के आदेश दिये गए हैं. वहीं प्रभारी निरीक्षक बिजनौर राजकुमार के मुताबिक रामदास का परिवार आये दिन पड़ोसियों से मारपीट करता है. लोगों की शिकायत पर पुलिस जाती है तो रामदास उन्हें गालियां देता है. उन्होंने बताया कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए इस तरह का पोस्टर लगाया है. उसके परिवार को कोई प्रताड़ित नहीं कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Lucknow news, Lucknow Police, Up crime news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 22:33 IST
Source link
US expands Middle East role in 2025 despite years of withdrawal talk
NEWYou can now listen to Fox News articles! For years, Washington has spoken about reducing its Middle East…

