Uttar Pradesh

लखनऊ में LSG Vs PBKS का पहला मैच कल! इस टाइम से शुरू होगी दर्शकों की एंट्री-ipl-2024-first-match-of-lsg-vs-pbks-in-lucknow-tomorrow-entry-of-spectators-will-start-from-this-time – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच 30 मार्च यानी कल शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा . इसको लेकर इकाना स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इकाना स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि मैच किस पिच पर खेला जाएगा यह बीसीसीआई तय करेगा.

फिलहाल इकाना स्टेडियम की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई हैं. दोपहर के 3:00 बजे से ही लोगों को स्टेडियम में प्रवेश दे दिया जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. उदय सिन्हा ने बताया कि 3:00 बजे से लोगों ही एंट्री होगी. ऐसे में इससे पहले ही लोगों को स्टेडियम पहुंचना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पार्किंग की पूरी व्यवस्था कर ली गई है. पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की गई है. मैच के दौरान पुलिस के साथ ही प्रशासन की भी यहां कड़ी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी यहां पर लगातार अपनी प्रेक्टिस कर रहे हैं.

इस बार स्टेडियम पर नहीं मिलेगा टिकटइकाना स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने बताया कि इस बार स्टेडियम का विंडो टिकट बंद रहेगा क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी ओर से अलग-अलग टिकट काउंटर शहर के अलग-अलग जगहों पर बनाए हैं. दर्शकों को इन्हीं जगहों पर टिकट मिलेगा.

बुक माय शो से खरीदें ऑनलाइन टिकटएमडी उदय सिन्हा ने बताया कि लोग बुक माय शो से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग सकते हैं और होम डिलीवरी ऑप्शन से घरों पर भी टिकट मंगा सकते हैं. ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए फीनिक्स पलासियो मॉल और टिलसिम स्टोर (सप्रू मार्ग, हजरतगंज) के बाहर बॉक्स ऑफिस बनाए गए हैं, जहां रोज सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक टिकटों की बिक्री हो रही है.

ऑफलाइन टिकट यहां से करें बुकइसके अलावा बीबीडी बैडमिंटन अकादमी, विंटेज मशीन (समिट बिल्डिंग) और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन में तीन आउटलेट भी चालू किए गए हैं, जो सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुल रहे हैं. यही नहीं, बुक माय शो के माध्यम से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री जारी रहेगी, जिससे दुनिया भर के फैंस को सुविधा मिल सके.
.Tags: Cricket news, IPL, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 21:05 IST



Source link

You Missed

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

“मसाला पीसता, पैक करता और बेचने निकल जाता…”, चित्रकूट के ब्रजेश ने कैसे बनाया खुद का ब्रांड, जानें सीक्रेट

चित्रकूट में एक सफल मसाला व्यापारी की प्रेरणादायक कहानी चित्रकूट जिले के एक छोटे से गांव के रहने…

Scroll to Top