लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के माल थाने में तैनात दरोगा को अपनी टोपी दूसरे को पहनना महंगा पड़ गया. मामला सामने आने के बाद सब-इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को एसपी ग्रामीण ने लाइन हाजिर कर दिया है. इसके पीछे की वजह है कि एसआई के साथ एक अन्य शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस फोटो में दरोगा की टोपी दूसरे व्यक्ति ने लगा रखी थी.
इसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वायरल फोटो जब आला अधिकारियों के पास पहुंचा तो मामले का संज्ञान लेते हुए सब-इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया. लखनऊ ग्रामीण के एसपी हृदेश कुमार ने बताया कि बीते 2 सितंबर को एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें देखा जा रहा है कि एक वर्दीधारी दरोगा जनता के साथ फोटो में है और अपनी कैप अन्य व्यक्ति को पहनाए हुए है, जो कि गंभीर दुराचार है.
बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनों सालों ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस को नहीं लगी भनक
एसपी ग्रामीण ने कहा कि वर्दीधारी व्यक्ति की पहचान माल थाने के उप-निरीक्षक अरविंद कुमार के रूप में की गई है. इस मामले को एसआई के खिलाफ जांच के आदेश दिए है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Lucknow Police, UP news, UP police, Viral Photo, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 22:11 IST
Source link

SC seeks responses of Centre, NTCA on PIL alleging organised tiger poaching, illegal wildlife racket
NEW DELHI: The Supreme Court on Wednesday sought responses from the Centre, the National Tiger Conservation Authority (NTCA)…