Uttar Pradesh

लखनऊ में डेंगू का कहर, एक दिन में मिले 23 नए मरीज, शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा संक्रमित



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक दिन में 23 नए मामले डेंगू के आए हैं. सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक रविवार को 23 में मरीज डेंगू के मिले हैं. रविवार को सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज जिन क्षेत्रों में पाए गए उनमें अलीगंज-3, चन्दरनगर-4, इन्दिरानगर-4, सरोजनीनगर-2, चिनहट-2, एनके रोड-4, टूडियागंज-2, रेडक्रास-2 शामिल हैं. शहर के इन क्षेत्रों से लगातार डेंगू के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं.

सीएमओ कार्यालय की ओर से रविवार को 575 घरों और आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 6 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है.सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि लखनऊ में सभी क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है. इसके अलावा शहर भर में निरीक्षण और सर्वेक्षण करके एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा जहां-जहां पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिल रही है उन लोगों पर नोटिस जारी किया जा रहा है और लोगों को साथ में ही डेंगू मलेरिया से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

शहर में फॉगिंग शुरू, ऐसे करें बचावसीएमओ कार्यालय की ओर से दी गई गाइडलाइंस के मुताबिक डेंगू मलेरिया से बचने के लिए लोग अपने घरों के अंदर और घरों के आसपास कहीं पर भी पानी को रुकने न दें. इसके अलावा शरीर को पूरी तरह से ढके हुए कपड़े पहने, यही नहीं रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. इसके अलावा मच्छरों के काटने से बचने के लिए घर में दवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बाजार में शरीर पर लगाने के लिए आती हैं. अगर घर में कूलर अभी तक इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसका पानी रोज बदलें.
.Tags: Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 20:00 IST



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

Scroll to Top