Uttar Pradesh

लखनऊ में 3 टांग वाले कुत्ते ‘डब्‍बू’ ने ऐसे दबोचा चोर, हर तरफ होने लगी बहादुरी की चर्चा



लखनऊ. राजधानी लखनऊ में कैसरबाग बस अड्डे के पास ऑटो में सोते वक्त ड्राइवर का पर्स और मोबाइल चोरी करके भाग रहे युवक को कुत्ते (Dog) की वजह से पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि मालिक का इशारा करने से तीन टांग के एक कुत्ते ने पर्स चोरी कर भाग रहे चोर को दौड़ाया और फिर पैर फंसाकर उसे गिरा दिया. इस बीच पीछे से आयी भीड़ ने चोर को पकड़ा और जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया. राजेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने डेढ़ साल पहले स्ट्रीट डाग पाला था. एक एक्सीडेंट में डब्बू का एक पैर खराब हो गया था. उसके तीन पैर हैं. वह तीन ही पैर से दौड़ता और चलता है. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
बता दें कि कैसरबाग बस अड्डे के पास ही राजेश ऑटो चलाते हैं. सड़क पर घूमने वाले एक कुत्ते को वह रोज खाना देते हैं. जिसके कारण कुत्ता उनके आस-पास ही घूमता है. शुक्रवार दोपहर राजेश ऑटो में सोए हुए थे. तभी एक युवक ने उनकी जेब से पर्स व मोबाइल निकाल लिया. पास में ही राजेश की भतीजी अनुप्रिया थी. जिसके चिल्लाने पर राजेश की नींद खुल गई थी. अनुप्रिया के अनुसार पालतू कुत्ते डब्बू ने चोर का पीछा कर लिया. कुत्ते के खौफ के कारण पर्स-मोबाइल लेकर भाग रहा युवक गिर गया. कुछ देर बाद पहुंचे राजेश ने पिटाई के बाद पर्स व मोबाइल वापस ले लिया.
रामपुर लोकसभा उपचुनाव: आजम खान ने कसा तंज, बोले- विधानसभा में भाजपा के वजीरों और MLA के सिर नहीं उठे
इससे पहले सुल्तानपुर जिले में एक पालतु कुत्ते ने अपनी जान देकर मालिक को नई जिंदगी दी. दरअसल, डेयरी मालिक विशाल पर हमला हुआ था. लेकिन, उन्हें बचाने के लिए उनके कुत्ते ने अपनी जान गंवा दी थी. घटना के दौरान विशाल का पालतू कुत्ता मैक्स और मोती दोनों मौजूद थे. अपने मालिक पर फायर होता देख मैक्स आगे आ गया और गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Dog Breed, Dog Lover, Dog video, Lucknow news, Lucknow Police, Up crime news, UP Police उत्तर प्रदेशFIRST PUBLISHED : June 11, 2022, 10:48 IST



Source link

You Missed

Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
Top StoriesNov 11, 2025

स्पीकर ने कहा, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के ‘गंदे’ बिल पर विपक्षी दलों को जेपीसी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं

गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सभी राजनीतिक…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top