लखनऊ की ये फेमस मिठाई है बेहद ही लाजवाब, देखते ही मुंह में आ जाता है पानी, स्वाद के दीवानों की लगती है लंबी लाइन

admin

ये है लखनऊ की फेमस मिठाई, देखते ही मुंह में आ जाता है पानी

Last Updated:May 05, 2025, 07:03 ISTLucknow Famous Rasmalai: लखनऊ के गोमती नगर में स्थित कालिका हट रेस्टोरेंट वेज और नॉनवेज दोनों आइटम्स के लिए प्रसिद्ध है. यहां की रसमलाई और नॉनवेज आइटम्स जैसे चिकन हांडी और मटन हांडी बहुत लोकप्रिय हैं.X

कालिका हट रेस्टोरेंट, लखनऊ हाइलाइट्सकालिका हट रेस्टोरेंट लखनऊ में गोमती नगर में स्थित है.यहां की रसमलाई और नॉनवेज आइटम्स बहुत प्रसिद्ध हैं.रेस्टोरेंट सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है.लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में खाने के लिए वैसे तो कई फेमस रेस्टोरेंट हैं, लेकिन यहां का कालिका हट रेस्टोरेंट लखनऊ के मशहूर रेस्टोरेंट में से एक है. यहां पर वेज नॉनवेज सभी आइटम्स मिलते हैं. यहां का नॉनवेज आइटम लोगों को बहुत पसंद आता है. जबकि यहां की रसमलाई बेहद ही लाजवाब होती है. कालिका हट रेस्टोरेंट लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एसआरएस मॉल के सामने है. यह रेस्टोरेंट सुबह 10 बजे से देर रात 12 बजे तक खुला रहता है. इस दौरान रेस्टोरेंट पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस रेस्टोरेंट में लोग परिवार के साथ ज्यादा आना पसंद करते हैं.

नॉनवेज के आइटम्स हैं बहुत फेमस

कालिका हट रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज दोनों तरह के आइटम्स मिलते हैं. आपको बता दें कि वेज के साथ-साथ यहां का नॉनवेज आइटम बहुत प्रसिद्ध है. यहां पर लोग नॉनवेज आइटम्स में सबसे ज्यादा चिकन हांडी और मटन हांडी खाना पसंद करते हैं. यहां पर मिल रहे आइटम्स की सबसे खास बात यह है कि यहां पर मिल रहा नॉनवेज या वेज आइटम बिल्कुल ताजा और गरमा- गर्म होता है. यही कारण है कि यह लोगों को बहुत पसंद आता है.

यहां की रसमलाई है बहुत फेमस

गोमती नगर में स्थित कालका हार्ट रेस्टोरेंट के नॉनवेज आइटम्स के साथ-साथ यहां की रसमलाई बहुत फेमस है. यहां की रस मलाई खाने के लिए लोग दूर-दूर से चले जाते हैं. यहां की रसमलाई के दीवाने लोग आपको लखनऊ के कोने-कोने में मिल जाएंगे. यहां पर रसमलाई खा रहे उदय प्रताप सिंह बताते हैं कि यहां जैसी रसमलाई उन्हें और कहीं नहीं मिलती है. यहीं पर मिले संकल्प पांडेय बताते हैं कि वह जब भी इधर आते हैं तो यहां की रसमलाई जरूर खाते हैं. संकल्प ने आगे बताया कि यहां की रसमलाई बिल्कुल ताजी होती है, जिससे इसका स्वाद अन्य जगहों की अपेक्षा ज्यादा रस भरा होता है.
Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomelifestyleये है लखनऊ की फेमस मिठाई, देखते ही मुंह में आ जाता है पानी

Source link