Uttar Pradesh

लखनऊ की ओर ट्रेन से जा रहे हैं, तो जाने लें, वरना होंगे परेशान, तमाम ट्रेनें कैंसिल और कई बदले हुए रूट से जाएंगी

Last Updated:March 16, 2025, 06:31 IST

Indian Railways Trains Affected- लखनऊ की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. अगर आप लखनऊ की ओर ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं या प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. वरना आप परेशान ह…और पढ़ेंकई ट्रेनों का टाइम भी बदला गया है.झांसी. अगर आप लखनऊ की ओर ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं या प्‍लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. वरना परेशान हो सकते हैं. काम की वजह से ब्‍लाक लिया गया है, जिस वजह से तमाम ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और कई बदले हुए मार्ग से जाएंगी. भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. परेशानी से बचने के लिए शेड्यूल देखकर घर से निकलें.

उत्तर मध्‍य रेलवे के लखनऊ डिवीजन में ब्रिज सं 110 काम के लिए मेगा ट्राफिक एवं पावर ब्लाक लिया गया है, इस वजह से झांसी डिवीजन से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

. ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – लखनऊ इंटरसिटी 19 मार्च से 30अप्रैल तक निरस्त रहेगी.

. ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी इंटरसिटी 20/03/25 से 01/05/25 तक निरस्त रहेगी.

. ट्रेन नंबर 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – लखनऊ 20/03/25 से 30/04/25 तक निरस्त रहेगी.

. 51814 लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, 20/03/25 से 30/04/25 तक निरस्त रहेगी.

. ट्रेन नंबर 09465अहमदाबाद – दरभंगा, 21, 28 मार्च और 04, 11, 18, 25 अप्रैल को निरस्त रहेगी.

. अप्रेल -09466 दरभंगा -अहमदाबाद, 24, 31 मार्च और 07, 14, 21, 28 अप्रेल को निरस्त रहेगी.ट्रेन चलने और खत्‍म होने वाले स्‍टेशनों में बदलाव

.ट्रेन नंबर 11407 पुणे -लखनऊ 18, 25 मार्च और 01, 08, 15, 22 अप्रैल को कानपुर सेंट्रल तक जायेगी.

. अप्रैल 11408 लखनऊ -पुणे 20, 27 मार्च और 03, 10, 17, 24 अप्रैल को कानपुर सेंट्रल से चलेगी.

. मार्च – 22121 लोकमान्य तिलक -लखनऊ एसी सुपरफास्ट, मार्च – 22, 29 और अप्रैल – 05, 12, 19, 26 को कानपुर सेंट्रल तक जाएगी.

. ट्रेन नंबर 22122 लखनऊ -लोकमान्य तिलक एसी सुपरफास्ट, मार्च – 23, 30 और अप्रैल -06, 13, 20, 27 को कानपुर सेंट्रल से चलेगी.

इन ट्रेनों का टाइम टेबल बदला

. ट्रेन नंबर 12104, लखनऊ – पुणे मार्च – 26 और अप्रैल -02, 09, 16, 23, 30 को लखनऊ स्टेशन से 30 मिनट देरी से चलेगी, 16.20 की बजाय 16:50 पर चलेगी.

. ट्रेन नंबर 16094, लखनऊ – पुरट्चितलैवर डाॅ एम जी रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल, मार्च – 20, 24, 27, 31और अप्रैल -03,07,10, 14,17,21,24,28, को लखनऊ स्टेशन से 30 मिनट देरी से चलेगी समय 16.20 की बजाय 16:50 पर चलेगी.

. ट्रेन नंबर 12535, लखनऊ रायपुर गरीबरथ , मार्च -20, 24, 27, 31और अप्रैल -03,07,10,14,17, 21, 24,28, लखनऊ स्टेशन से 120 मिनट देरी से चलेगी, समय 14.10 की बजाय 16:10 पर चलेगी.

. ट्रेन नंबर 64211, लखनऊ -कानपुर सेंट्रल MEMU, 20/03/25 से 30/04/25, लखनऊ स्टेशन से 90 मिनट देरी से चलेगी, समय 14.30 की बजाय 16:00 पर चलेगी.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 16, 2025, 06:31 ISThomeuttar-pradeshलखनऊ की ओर ट्रेन से जा रहे हैं, तो जाने लें, तमाम ट्रेनें कैंसिल रहेंगी

Source link

You Missed

White House fires back at South Africa over G20 handover ceremony dispute
WorldnewsNov 23, 2025

व्हाइट हाउस ने जी20 हैंडओवर समारोह विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के प्रति प्रतिक्रिया दी

जोहान्सबर्ग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 नेताओं के सम्मेलन में अपनी उपस्थिति से इनकार…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

जिलाधिकारी ने किया SIR अभियान का सघन निरीक्षण, समयबद्ध और निष्पक्ष पुनरीक्षण के दिए निर्देश।

उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में चंदौली जिले…

Scroll to Top