Uttar Pradesh

लखनऊ की ओर ट्रेन से जा रहे हैं, तो जाने लें, वरना होंगे परेशान, तमाम ट्रेनें कैंसिल और कई बदले हुए रूट से जाएंगी

Last Updated:March 16, 2025, 06:31 IST

Indian Railways Trains Affected- लखनऊ की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. अगर आप लखनऊ की ओर ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं या प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. वरना आप परेशान ह…और पढ़ेंकई ट्रेनों का टाइम भी बदला गया है.झांसी. अगर आप लखनऊ की ओर ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं या प्‍लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है. वरना परेशान हो सकते हैं. काम की वजह से ब्‍लाक लिया गया है, जिस वजह से तमाम ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और कई बदले हुए मार्ग से जाएंगी. भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. परेशानी से बचने के लिए शेड्यूल देखकर घर से निकलें.

उत्तर मध्‍य रेलवे के लखनऊ डिवीजन में ब्रिज सं 110 काम के लिए मेगा ट्राफिक एवं पावर ब्लाक लिया गया है, इस वजह से झांसी डिवीजन से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

. ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – लखनऊ इंटरसिटी 19 मार्च से 30अप्रैल तक निरस्त रहेगी.

. ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी इंटरसिटी 20/03/25 से 01/05/25 तक निरस्त रहेगी.

. ट्रेन नंबर 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – लखनऊ 20/03/25 से 30/04/25 तक निरस्त रहेगी.

. 51814 लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, 20/03/25 से 30/04/25 तक निरस्त रहेगी.

. ट्रेन नंबर 09465अहमदाबाद – दरभंगा, 21, 28 मार्च और 04, 11, 18, 25 अप्रैल को निरस्त रहेगी.

. अप्रेल -09466 दरभंगा -अहमदाबाद, 24, 31 मार्च और 07, 14, 21, 28 अप्रेल को निरस्त रहेगी.ट्रेन चलने और खत्‍म होने वाले स्‍टेशनों में बदलाव

.ट्रेन नंबर 11407 पुणे -लखनऊ 18, 25 मार्च और 01, 08, 15, 22 अप्रैल को कानपुर सेंट्रल तक जायेगी.

. अप्रैल 11408 लखनऊ -पुणे 20, 27 मार्च और 03, 10, 17, 24 अप्रैल को कानपुर सेंट्रल से चलेगी.

. मार्च – 22121 लोकमान्य तिलक -लखनऊ एसी सुपरफास्ट, मार्च – 22, 29 और अप्रैल – 05, 12, 19, 26 को कानपुर सेंट्रल तक जाएगी.

. ट्रेन नंबर 22122 लखनऊ -लोकमान्य तिलक एसी सुपरफास्ट, मार्च – 23, 30 और अप्रैल -06, 13, 20, 27 को कानपुर सेंट्रल से चलेगी.

इन ट्रेनों का टाइम टेबल बदला

. ट्रेन नंबर 12104, लखनऊ – पुणे मार्च – 26 और अप्रैल -02, 09, 16, 23, 30 को लखनऊ स्टेशन से 30 मिनट देरी से चलेगी, 16.20 की बजाय 16:50 पर चलेगी.

. ट्रेन नंबर 16094, लखनऊ – पुरट्चितलैवर डाॅ एम जी रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल, मार्च – 20, 24, 27, 31और अप्रैल -03,07,10, 14,17,21,24,28, को लखनऊ स्टेशन से 30 मिनट देरी से चलेगी समय 16.20 की बजाय 16:50 पर चलेगी.

. ट्रेन नंबर 12535, लखनऊ रायपुर गरीबरथ , मार्च -20, 24, 27, 31और अप्रैल -03,07,10,14,17, 21, 24,28, लखनऊ स्टेशन से 120 मिनट देरी से चलेगी, समय 14.10 की बजाय 16:10 पर चलेगी.

. ट्रेन नंबर 64211, लखनऊ -कानपुर सेंट्रल MEMU, 20/03/25 से 30/04/25, लखनऊ स्टेशन से 90 मिनट देरी से चलेगी, समय 14.30 की बजाय 16:00 पर चलेगी.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 16, 2025, 06:31 ISThomeuttar-pradeshलखनऊ की ओर ट्रेन से जा रहे हैं, तो जाने लें, तमाम ट्रेनें कैंसिल रहेंगी

Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top