लखनऊ के पंचमुखी हनुमान मंदिर में लगती है भक्तों की भीड़, यहां बाबा के दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मुरादें

admin

comscore_image

Last Updated:May 08, 2025, 20:39 ISTPanchmukhi Hanuman Mandir : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर बहुत ही दिव्य और प्रसिद्ध मंदिर है. भक्तों का ऐसा मानना है कि यहां पर दर्शन मात्र से होती है भक्तों की…और पढ़ें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का श्री संकट हरण पंचमुखी हनुमान मंदिर बहुत प्रसिद्ध मंदिर है. पंचमुखी हनुमान मंदिर लखनऊ के न्यू हैदराबाद कॉलोनी बाबा खाटू श्याम मंदिर के बगल में स्थित है. यहां पर सप्ताह में यूं तो सातों दिन भीड़ होती है, लेकिन मंगलवार के दिन यहां पर भक्तों का भारी तांता लगता है. आपको यह भी बताते चलें कि पंचमुखी हनुमान मंदिर सुबह 5:00 से लेकर देर रात 10:00 बजे तक भक्तों के लिए खुला होता है. इस बीच आप यहां पर दर्शन- पूजन, आरती पाठ कर सकते हैं. श्री संकट हरण पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा होता है. यहां पर भक्त गण बजरंगबली बाबा की पूजा आरती पाठ करते हैं. भक्तों की इस मंदिर को लेकर अपनी अपनी मान्यताएं हैं. कुछ भक्तों की मान्यता है कि यहां बाबा बजरंगबली से जो कुछ मांगा जाता है, वह सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसमें भक्त सुनील कुमार बताते हैं कि उन्होंने बाबा से अपनी कुछ मनोकामनाएं मांगी थी, जो पूरी हो गई. लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित बजरंगबली का मंदिर बहुत दिव्य है. इसे लेकर यहां पर कई सारी पौराणिक कथाएं भी हैं. यहीं आपको यह भी बताते चलें कि यहां पर स्थापित पंचमुखी बजरंगबली की प्रतिमा बहुत दिव्य है. बजरंगबली के दर्शन मात्र से ऐसा लगता है कि मानों बजरंगबली बोल रहे हों और अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी कर रहे हों. लखनऊ में ज्येष्ठ माह के दिनों में भंडारे की परंपरा बहुत पुरानी है. यह कई वर्षों से चली आ रही है. ज्येष्ठ के दिनों में आपको हर गली, नुक्कड़ पर बाबा बजरंग बली के नाम पर भंडारे का आयोजन दिख जाएगा. ठीक ऐसा ही विशाल भंडारा आपको पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भी देखने को मिलेगा. यहां पर ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है.homefamily-and-welfareलखनऊ के पंचमुखी हनुमान मंदिर में लगती है भक्तों की भीड़, जानिए मान्यताएं

Source link