ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: सर्दियों में सीजनल फल और सब्जियां खाना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. यह फल और सब्जियां विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और मौसमी बीमारियों से बचाव करती हैं. भारत में मिलने वाले देसी फल और बाहर से आयात किए गए विदेशी फ्रूट, दोनों ही अपनी विशेषता रखते हैं और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते है. वहीं, लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहां मौसमी फल और सब्जियां आसानी से मिलती है. खास बात यह है की यहां वो फल और सब्जियां मिलती हैं जो अन्य जगहों पर आम तौर पर नहीं मिलती.

मोती महल पुल पर से आने जाने वालों लोगो को मौसमी फल और सब्जियां की महक रुकने को मजबूर कर देती और कुछ ना कुछ खरीदने को प्रेरित करती है. इस पुल पर 20 साल से सब्जी बेचने वाली गुड़िया कश्यप का कहना है की यहां 40 साल से मौसमी फल और सब्जियां बेचने का कारोबार हो रहा है. यहां पर मौसम के हिसाब से सब्जियां बिकती है. यहां वही फल और सब्जियां बेची जाती हैं जो लखनऊ के दूसरे जगहों पर आसानी से नहीं मिलती है.

हर तरह का मौसमी फल और सब्जी

गुड़िया ने बताया कि ठंड के इस मौसम में उनके पास कद्दू का फूल, अमरस, चने का साग, ब्रोकोली जैसे तमाम फल और सब्जियां उपलब्ध है. इसके साथ, यहां पर पहाड़ी फल और कमल गट्टा भी मिलता है. यहां पर वो लोग ज्यादा आते हैं जिन्हें मौसमी फल और सब्जियां खाने का शौक होता है. दुकान सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है.

दूर-दराज से आते हैं लोग

फल खरीदने वाले लोगों का कहना है कि यह एक ऐसी जगह है जहां जो फल या सब्जी पूरे लखनऊ में नहीं मिलती, वो यहां आसानी से और सही रेट में मिल जाती है.इसके साथ, यहां विभिन्न मौसमी फल और सब्जियां सबसे पहले मिलने लगती है.आप भी मौसमी फल या सब्जियां खरीदना चाहते तो आना होगा मोती महल पुल,आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 16:03 IST



Source link