Uttar Pradesh

लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्‍यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी, यहं देखें शेड्यूल – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 19, 2025, 06:31 ISTindian railway- भुसावल डिवीजन में एफओबी निर्माण के कारण लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत कई शहरों की ट्रेनें 19 और 20 नवंबर को देरी से चलेंगी, रेलवे ने नया शेड्यूल जारी किया है. जिससे यात्री सफर के पहले अपनी ट्रेन की टाइमिंग देख लें और उसी के अनुसार घर से निकलें. यह यह एफओबी यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए तैयार कराया जा रहा है.बुधवार और गुरुवार प्रभावित रहेंगी ट्रेेनें.नई दिल्‍ली. मध्‍य रेलवे के भुसावल डिवीजन में एफओबी के निर्माण की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ये ट्रेनें देरी से चलेंगी. इनमें लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत कई शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे यात्री सफर के पहले अपनी ट्रेन की टाइमिंग देख लें और उसी के अनुसार घर से निकलें. यह यह एफओबी यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए तैयार कराया जा रहा है. ट्रेनें 19 और 20 नवंबर को प्रभावित रहेंगी.

रेलवे के अनुसार भुसावल डिवीज के पिंपरखेड स्टेशन पर निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज ( एफओबी) 20 नवंबर को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. इसका असर 19 नवंबर से पड़ना शुरू होगा जो अगले दिन यानी 20 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान छह ट्रेनें प्रमुख रूप से प्रभावित रहेंगी.

ट्रेनें का नाम और नंबर

. ट्रेन संख्या 12627 बैंगलोर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 19 नवंबर को एक घंटा देरी से चलेगी.

. ट्रेन संख्या 22685 योग्नगरी ऋषिकेश – चंडीगढ़ एक्सप्रेस 19 नवंबर को एक घंटा देरी से चलेगी.

. ट्रेन संख्या 12171 लोकमान्य तिलक ट. – हरिद्वार एक्सप्रेस 20 नवंबर को लोकमान्य तिलक ट. स्टेशन से समय 07:55 के स्थान पर 03 घंटे 30 मिनट विलम्ब समय 11:25 बजे प्रस्थान करेगी.

. ट्रेन संख्या 22312 लोकमान्य तिलक ट. –गोड्डा एक्सप्रेस 20 नवंबर को लोकमान्य तिलक ट. स्टेशन से समय 08:05 के स्थान पर 03 घंटे विलम्ब समय 11:05 बजे प्रस्थान करेगी .

. ट्रेन संख्या 12534 छत्रपति शिवाजी मुंबई ट. –लखनऊ एक्सप्रेस 20 नंबवर को छत्रपति शिवाजी मुंबई ट. स्टेशन से समय 08:25 के स्थान पर 02 घंटे 50 मिनट विलम्ब समय 11:15 बजे प्रस्थान करेगी.

. गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 नवंबर को पुणे स्टेशन से समय 06:50 के स्थान पर 03 घंटे विलम्ब समय 09:50 बजे प्रस्थान करेगी.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :November 19, 2025, 06:31 ISThomebusinessलखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्‍यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी

Source link

You Missed

Scroll to Top