Last Updated:July 04, 2025, 16:11 ISTLucknow News: एलडीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मिलकर एक विस्तृत सर्वे किया, जिसमें पाया गया कि ये इमारतें निर्धारित ऊँचाई मानकों के खिलाफ हैं.हाइलाइट्सएयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे से हटेंगी खतरनाक गतिविधियां.एयरपोर्ट की सुरक्षा में बाधा बनी 15 इमारतें.अवैध निर्माण, ऊँचे टावर, मीट की दुकानें भी रहेंगी बैन.लखनऊ/नितिका दीक्षित: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. लखनऊ एयरपोर्ट के आसपास उड़ान सुरक्षा में बाधा बन रही 15 ऊंची इमारतों की ऊपरी मंज़िलों को जल्द ही गिराया जाएगा.
मानकों के खिलाफ हैं ऊंचाई
एलडीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मिलकर एक विस्तृत सर्वे किया, जिसमें पाया गया कि ये इमारतें निर्धारित ऊँचाई मानकों के खिलाफ हैं और विमानों की सुरक्षित उड़ान में अवरोध पैदा कर रही हैं. प्रशासन जल्द ही ध्वस्तीकरण अभियान चलाकर इनकी ऊपरी मंजिलें हटाएगा, ताकि हवाई संचालन निर्बाध और सुरक्षित रह सके.
प्रशासन करेगी सख्त कार्रवाई
दरअसल, कुछ दिन पहले मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (AEMC) की बैठक हुई थी, जिसमें एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में तमाम खतरनाक गतिविधियों और संरचनाओं को हटाने का निर्णय लिया गया था. बैठक में तय हुआ कि अवैध निर्माण, ऊँचे टावर, मीट की दुकानें, कचरा डंपिंग और जलभराव जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा मानकों का किया जाएगा पालन
सभी विभागों से एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई थी और साफ कहा गया था कि उड़ान सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा. अब 15 ऊंची इमारतों की ऊपरी मंज़िलों को गिराने की कार्रवाई जल्दी ही की जाएगी. इस फ़ैसले से से यह साफ है कि प्रशासन एयरपोर्ट के सुरक्षा मानकों को लेकर पूरी तरह सख्त है.Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshलखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा में बाधा बनी 15 इमारतों पर चलेगा बुलडोजर, जानें वजह