Uttar Pradesh

लखनऊ: चंद घंटों में पुलिस ने किया सिर कटी लाश का खुलासा, जानें रेप की सजा से बचने के लिए मर्डर की खौफनाक कहानी



लखनऊ. शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में एक खाली प्लाट में सिर कटी लाश मिली. धड़ के आधार पर लाश की शिनाख़्त पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. धड़ के करीब एक पॉकेट डायरी पुलिस को मिली जिसमें तमाम जानकारियों के साथ कुछ लोगों के नाम और मोबाइल नंबर थे. मरने वाले की शिनाख्त के लिए पुलिस ने डायरी में लिखे नंबरों पर बात करना शुरू कर दिया तो श्रीकांत उर्फ टिंकू पुलिस के कुछ सवालों में उलझ गया. जब पुलिस ने श्रीकांत को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया.इंस्पेक्टर गुडंबा कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि श्रीकांत ने कबूल किया कि ये धड़ उसके दोस्त नरेंद्र सिंह चौहान उर्फ ननके का है. श्रीकांत की निशानदेही पर पास के एक तालाब से नरेंद्र का सिर भी बरामद हो गया. बेरहमी से दोस्त की हत्या करने की वजह जब श्रीकांत ने पुलिस को बताई तो सब चौंक गए. श्रीकांत ने पुलिस को बताया कि सीतापुर के सदरपुर थाने में उसके खिलाफ रेप का एक मामला दर्ज है, जिसमें वो फ़िलहाल जमानत पर जेल से बाहर है. मामला ट्रॉयल पर है और किसी भी दिन उसको सज़ा हो सकती है. खुद को रेप की सज़ा से बचाने के लिए श्रीकांत ने खौफनाक साजिश रची.ऐसे की हत्याश्रीकांत ने बताया कि गुरुवार को नरेंद्र के साथ उसने जमकर शराब पी. नरेंद्र जब शराब के नशे में होश खो बैठा तो श्रीकांत ने गला कसकर नरेंद्र की हत्या की और अपने घर में ही आरी से नरेंद्र के सिर को धड़  से अलग कर दिया. इसके बाद श्रीकांत ने अपने कपड़े  नरेंद्र की लाश को पहनाए. श्रीकांत साबित करना चाहता था कि सिर कटी लाश उसकी यानि श्रीकांत उर्फ टिंकू की है. पूरा जमाना और कोर्ट इस शव को श्रीकांत का शव मान लेगा. उसे मरा हुआ समझकर रेप के मामले से निजात मिल जाएगी. शुक्रवार की रात नरेंद्र के सिर और धड़ को ठिकाने लगाने के लिए श्रीकांत निकला लेकिन गुडंबा थाना क्षेत्र के जाहिरपुर इलाके में पहुंचते ही कुत्तों ने उसके ऊपर ज़ोर ज़ोर से भौंकना शुरू कर दिया. घबराहट में श्रीकांत ने नरेंद्र का धड़ एक खाली प्लाट में और सिर एक तालाब में फेंक दिया. नरेंद्र की लाश के पास श्रीकांत ने पॉकेट डायरी इसीलिए छोड़ी थी कि उसके जरिए लाश की शिनाख़्त श्रीकांत के तौर पर  हो जाए. लेकिन श्रीकांत का यह कदम ही उसके लिए काल बन गया और डायरी से मिले सुराग पर ही गिरफ्तार हो गया श्रीकांत.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 06:36 IST



Source link

You Missed

Priyanka Gandhi at Delhi rally
Top StoriesDec 14, 2025

Priyanka Gandhi at Delhi rally

Priyanka Gandhi alleged that the policy of the government is to hand over the country’s resources “to Adani…

Scroll to Top