लखीमुपर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमुपर खीरी में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को विदा नहीं करने से गुस्साए शख्स ने सास-ससुर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इस हमले में सास की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ससुर की हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी दामाद इस हमले के बाद मौके से फरार हो गया.
यह मामला लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र का है, जहां बराई गांव में पत्नी को विदा ना करने से आगबबूला हुए दामाद मुकेश कुमार ने अपने सास-ससुर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में 50 वर्षीय शांति देवी ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं 55 वर्षीय ससुर राम दुलार गंभीर रूप से घायल हो गया. रामदुलारे को इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस बीच मौका देखकर हमलावर दामाद मुकेश मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- BKU (अराजनैतिक) के प्रमुख राजेश सिंह ने दी BJP सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी, राकेश टिकैत पर भी साधा निशाना
हत्या आरोपी मुकेश की पत्नी नन्हीं ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था, इसके चलते उसके माता पिता उसको ससुराल नहीं भेज रहे थे. जब उसका पति मुकेश उसे विदा करने के लिए घर पर आया तो उसकी मां और पिता ने विदा करने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर मुकेश ने उसकी मां और पिता पर चाकू से हमला कर दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lakhimpur Kheri, Murder case, UP policeFIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 14:54 IST
Source link
Sudden Showers Drench Hyderabad City, Disrupt Traffic
Hyderabad: Sudden afternoon and evening showers drenched Hyderabad and several parts of Telangana on Tuesday, bringing traffic chaos,…

